Sonu Nigam Controversy: कन्नड़ फिल्ममेकर ने फिल्म से हटाए सोनू निगम के गाने, कहा-  माफी पर्याप्त नहीं है, कटु शब्दों का परिणाम भी भुगते 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बेंगलुरु। कन्नड़ फिल्म निर्देशक के. रामनारायण ने बृहस्पतिवार को कहा है कि गायक सोनू निगम की माफी पर्याप्त नहीं है और उन्हें अपने "कटु शब्दों" का परिणाम भी भुगतना चाहिए। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘कुलदल्ली कील्यावुडो’ से सोनू निगम के गाए दो गानों को हटाने का फैसला किया है। 

रामनारायण ने न्यूज़ एजेंसी से कहा, ‘सिर्फ ‘सॉरी’ कहना काफी नहीं है। पहलगाम की राष्ट्रीय त्रासदी को कन्नड़ स्वाभिमान से जोड़ना बहुत बड़ी गलती है। उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी।’’ निर्देशक के अनुसार, उनकी फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके प्रचार के लिए तीन गाने जारी किए गए थे, जिनमें से दो सोनू निगम द्वारा गाए गए हैं। 

इनमें शीर्षक गीत ‘कुलदल्ली कील्यावुडो’ भी शामिल है। उन्होंने कहा, ‘‘यह गीत कन्नड़ फिल्म उद्योग के लिए बहुत पवित्र है। हमारी ऑर्केस्ट्रा रिकॉर्डिंग के अंत में यह गाना जरूर बजाती है। ऐसे में कोई ऐसा गायक जिसे हमारे प्रति आदर नहीं है, वह यह गीत कैसे गा सकता है।’’ 

उन्होंने बताया कि निगम द्वारा गाए गए दोनों गाने ‘कुलदल्ली कील्यावुडो’ और ‘मनसु हाड्टादे’ अब ट्रैक गायक चेतन सोस्का की आवाज में जारी किए जाएंगे। फिल्म के निर्माताओं ने ‘कुलदल्ली कील्यावुडो’ को पहले ही यूट्यूब से हटा दिया है, हालांकि ‘मनसु हाड्टादे’ अभी भी उनके यूट्यूब चैनल पर मौजूद है। रामनारायण ने कहा कि उनका सोनू निगम से लंबा जुड़ाव रहा है और निगम ने कन्नड़ में 1,000 से अधिक गाने गाए हैं। 

उन्होंने बताया कि फिल्म ‘मुसांजे मातु’ के लिए उन्होंने जो गीत ‘निन्ना नोडलेन्थो’ लिखा था, उसे सोनू निगम ने 12 साल पहले गाया था और इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था। उन्होंने कहा, "हम सब उस समय उनके लिए बहुत खुश थे। वह उस पुरस्कार के हकदार थे। 

लेकिन, आज उन्हें कन्नड़ फिल्म उद्योग से प्रतिबंधित कर दिया जाना चाहिए। उनके जैसे लोगों को दूसरों को आहत करने वाले शब्द कहने से पहले सोचना चाहिए।"’’ सोनू निगम ने बेंगलुरु के एक कॉलेज में 25 अप्रैल को हुए लाइव कॉन्सर्ट विवाद के बाद सोमवार को इंस्टाग्राम पर माफी मांगी थी। 

उन्होंने लिखा था, ‘‘सॉरी कर्नाटक। मेरा प्यार तुम्हारे लिए, मेरे अहं से बड़ा है। हमेशा प्यार करूंगा।’’ कर्नाटक रक्षण वेदिके संगठन ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि एक दर्शक द्वारा बार-बार कन्नड़ में गाना गाने की मांग किए जाने पर निगम ने मंच से कहा था, ‘‘कन्नड़, कन्नड़... यही कारण है पहलगाम की घटना का।

ये भी पढ़े : Raid 2 Box Office Collection: 6 दिन में 100 करोड़, अजय देवगन की इस फिल्म के 10 दिन में टूटेंगे कितने रिकॉर्ड?

संबंधित समाचार