चित्रकूट में संदिग्ध अवस्था में हलवाई की मौत, परिजन बोले- आत्महत्या की, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

चित्रकूट में संदिग्ध अवस्था में हलवाई की मौत, परिजन बोले- आत्महत्या की, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

चित्रकूट, सीतापुर, अमृत विचार। तीर्थक्षेत्र में मप्र के चित्रकूट थानांतर्गत एक अधेड़ की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि उसने आत्महत्या की है। उधर, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। 

मध्य प्रदेश के चित्रकूट थानांतर्गत कामतन मोहल्ला बाजार निवासी राधाकृष्ण हलवाई (54) उर्फ लाला पुत्र महेश का शव गुरुवार सुबह लहूलुहान स्थिति में छत पर पड़ा मिला। परिजनों के मुताबिक, बुधवार रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया था। रात में ही किसी समय उसने छत पर जाकर तमंचे से सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 

उसका बड़ा भाई जब सुबह जागा और दुकान खोलने के लिए राधाकृष्ण के कमरे में गया तो वह वहां नहीं मिला। तब लोगों ने सोचा कि वह बिना बताए परिक्रमा चला गया होगा। देर तक नहीं लौटा तो घर के लोग छत पर गए। वहां लाला का लहूलुहान शव देखकर सब चीख पड़े। पुलिस को सूचना दी गई। 

चित्रकूट थाना प्रभारी डीआर शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। पुलिस ने शव के पास तमंचा भी बरामद किया है।    

प्रापर्टी डीलिंग का भी काम करता था 

लाला प्रापर्टी डीलिंग का भी काम करता था। परिजनों के मुताबिक, वह कुछ दिनों से वह शांत शांत रहता था। पुलिस इस संबंध में भी जानकारी कर रही है। लाला की शादी नहीं हुई थी।

मोहल्ले में तरह-तरह की बातें

घटना को लेकर मोहल्ले में तरह-तरह की बातों का बाजार गर्म रहा। कुछ लोगों ने दबी जुबान यह भी बताया कि कुछ दिनों पहले लाला कहीं चला गया था और घरवालों ने दो लोगों पर अपहरण का आरोप भी लगाया था। हालांकि बाद में लाला वापस आ गया था। 

उधर, बताया जाता है कि घटनास्थल में एक चप्पल किसी और की पड़ी पाई गई। बताया तो यहां तक जाता है कि शव पर एक कपड़ा भी पड़ा था। इसके अलावा आत्महत्या करने वाला कनपटी में गोली मारता है, जबकि इसके सीने में गोली लगी है। बहरहाल, हत्या है या आत्महत्या यह बात पुलिस की जांच में ही सामने आ सकती है।

ये भी पढ़ें- Mumbai Airport के रनवे पर कार्य के चलते मुंबई की फ्लाइट आज निरस्त: बदले रूट से नहीं यात्रा करने वालों को किराया मिलेगा वापस