Operation Sindoor: पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद यूपी में रेड अलर्ट, लखनऊ में उत्सर्ग एक्सप्रेस एक घंटे रोकी गई

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ : पाकिस्तान पर भारत की तरफ जबावी हमले (एयर स्ट्राइक) के बाद प्रदेश में रेड अलर्ट है। इसके अलावा, यूपी के टॉप मेडिकल संस्थानों को भी अलर्ट कर दिया गया है। जिसमें केजीएमयू और एसजीपीजीआई को किसी भी आपातकालीन व्यवस्था से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रेम राज सिंह ने बताया कि केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर उत्तर भारत में आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु सक्षम केंद्र है। घायलों की चिकित्सा हो या दवाइयों, उपकरणों तथा अन्य आवश्यक संसाधनों का भंडारण, सभी समुचित उपलब्ध हैं। सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा। सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी आपात स्थिति से निपटने में समर्थ हैं।

वहीं, राजधानी लखनऊ के मानक नगर रेलवे स्टेशन पर उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन (15084) में बम होने की सूचना मिली। जिसके बाद जीआरपी, आरपीएफ, स्थानीय पुलिस के साथ ही बम निरोधक दस्ते ने करीब एक घंटे तक छानबीन की। हालांकि, ट्रेन में इस तरह की सामग्री नहीं मिली। इसके बाद सूचना को अफवाह बताते हुए ट्र्रेन को रवाना कर दिया गया। जिसके अलावा, मोक्षनगरी वाराणसी के गंगा घाट में काशी विश्वनाथ तक संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। 20 लोगों के नंबर पुलिस ने नोट किए हैं। आईडी और आधार कार्ड चेक करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। मेरठ में गाड़ियों की चेकिंग बढ़ा दी गई है।

इसके साथ ही लखनऊ में भी सुरक्षा-व्यवस्था को बढ़ाया गया है। यूपी डीजीपी के आदेश पर पुलिस सड़कों पर पेट्रोलिंग कर रही है। रात में घुमने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है।  शहर के प्रमुख चौराहों मसलन हजरतगंज, विधानसभा, चारबाग रेलवे स्टेशन, आलमबाग टर्मिनल पर भी पुलिस का पहरा है। शहर के सभी रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग की जा रही है। संदिग्धों लोगों से पूछताछ कर उसकी तलाशी भी ली जा रही है। शहर के मुसाफिर खानों, होटल, लॉज और धर्मशालाओं में चेकिंग की जा रही है। होटलों के मैनेजर से मुलाकात रुम ठहरे लोगों की आईटी भी चेक की जा रही है। यही नहीं, शहर के प्रमुख मंदिरों पर भी भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस के आलाधिकारी गश्त कर रहे हैं। हेरिटेज जोन पर उमड़ने पर भीड़ पर निगरानी रखी जा रही है। सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात है। 

यह भी पढ़ें:- निकी हेली ने भारत के जवाबी कार्रवाई के अधिकार का समर्थन किया, आतंकवाद पर पाकिस्तान की आलोचना की

 

संबंधित समाचार