UP Weather: रिमझिम बारिश से तापमान में मामूली गिरावट, मौसम विभाग का अलर्ट, अगले दो दिनों तक छाये रहेंगे बादल

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजधानी के मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। गुरुवार तड़के अचानक रिमझिम बारिश के बाद तेज धूप ने लोगों को गर्मी से परेशान किया। दिन के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गयी। अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान में भी मामूली गिरावट के साथ 21.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.8 डिग्री कम रहा। 

news post  (6)

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी राजधानी व आस-पास कहीं-कहीं बादल छाये रहेंगे। तापमान में मामूली बढ़ोतरी के साथ रिमझिम बारिश हो सकती है। अगल दो दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी यूपी की बात की जाये पर यहाँ का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री दर्ज किया गया। 

50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली आंधी

मई की शुरुआत से ही पश्चिमी विक्षोभ के कारण बुधवार को भी मौसम में बदलाव देखा गया था लेकिन IMD के अनुसार, यूपी के शहरों में 50 से 60 किमी की रफ़्तार से चली आंधी के चलते लोगो को गर्मी से राहत मिली थी।

news post  (7)

इसके अलावा मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी हलकी से तेज बारिश की चेतावनी जारी की है जिसके चलते यूपी के लोगो को  थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है। 

ये भी पढ़े : Playoffweek : आज लखनऊ और रॉयल चैलेंजर का मुकाबला, इकाना में जमकर पसीना बहा रही दोनों टीम

संबंधित समाचार