IIT Kanpur में स्थापित हुआ एडवांस डाइग्नोस्टिक सेंटर; एक दिन में सौ लोगों की हो सकेगी जांच, शोध कार्य में भी सहायक

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी कानपुर में एक नए ए़डवांस डाइग्नोस्टिक सेंटर की शुरुआत गुरुवार को की गई। इस सुविधा के तहत एक दिन में सौ मरीजों की जांच की जा सकेगी। खास बात यह है कि इस सिस्टम के स्थापित होने की वजह से शोध कार्य में भी सहूलियत हो सकेगी। इस सुविधा को सीएसआर फंड की सहायता से शुरू किया गया है।
नए डाइग्नोस्टिक सेंटर को एक निजी बैंक के सहयोग से स्थापित किया गया है। हेल्थ सेंटर में बनाई गई इस पैथोलॉजी लैब की शुरुआत आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल ने की। कैंपस में बने डाइग्नोस्टिक सेंटर एडवांस मोलक्यूलर, माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी और बायोकेमिकल लैब से लैस है। इससे आईआईटी कानपुर की इन-हाउस हेल्थ टेस्टिंग क्षमता पहले से ज्यादा मजबूत होगी।
इस दौरान बताया गया कि नए डाइग्नोस्टिक सेंटर से न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी, बल्कि एकेडमिक इंस्टीट्यूशंस में रिसर्च और ज्यादा मजबूत होगी। इस इन हाउस सेंटर से आईआईटी कानपुर के स्टाफ, फैकल्टी और स्टूडेंट्स एडवांस मेडिकल फैसिलिटी मिलेगी। आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल ने कहा कि इस नए डाइग्नोस्टिक सेंटर से स्टूडेंट्स और फैकल्टी दोनों को काफी फायदा मिलेगा। इस एडवांस डाइग्नोस्टिक सेंटर में समय से टेस्टिंग काफी तेज और सटीक होगी। उन्होंने कहा कि अब इससे समय की भी काफी बचत होगी।
ये भी पढ़ें- कानपुर में रेलवे में नौकरी का झांसा देकर 15 लाख की ठगी: पैसे मांगने पर दी धमकी, इन पर दर्ज हुई FIR