गोंडा: रेलवे के लोकेशन बॉक्स से सिग्नल केबल चुरा रहे शातिर को आरपीएफ ने दबोचा
गोंडा, अमृत विचार। रेलवे के लोकेशन बॉक्स से सिग्नल केबल चुरा रहे शातिर को आरपीएफ ने बृहस्पतिवार की रात दबोच लिया। आरोपी के पास से चोरी के सामान समेत छीनी हथौड़ी व अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात करीब 10 बजे जब इंस्पेक्टर उदयराज अपनी टीम के उप निरीक्षक वासुदेव शुक्ल,सुरेंद्र कुमार व कांस्टेबल श्रवण साहनी के साथ गश्त पर थे तभी पता तला कि एक सख्श गोंडा रेलवे स्टेशन के पूर्वी यार्ड स्थित ग्राम पंडितपुरवा के दक्षिणी छोर रेलवे संपत्ति की चोरी कर रहा है।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की। पकड़े गए युवक ने बताया कि उसने एक दिन पहले रेल लाइन के पास बने लोहे के बॉक्स से हैमर व छेनी की सहायता से रेलवे का कुछ सामान निकाल कर गांव के बगल झाड़ियां में छुपा दिया था जिसे आज ले जाकर किसी चलते फिरते कबाड़ी को बेच देता।
पकड़े गए व्यक्ति के पास से एक सफेद प्लास्टिक के बोरे में सिग्नल विभाग की दो लकड़ी के हार्ड बोर्ड जिन पर सॉकेट, नट बोल्ट कॉपर वायर आदि लगे थे व एक हैमर व छेनी बरामद किया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने गोंडा स्टेशन के पूर्वी यार्ड गोंडा- बलरामपुर लाइन पर बगल स्थित लोकेशन बॉक्स संख्या 437 सिग्नल केबल चोरी किया था। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी राहुल कुमार श्रीवास्तव उर्फ़ मोहित लाला नगर कोतवाली क्षेत्र के पराग डेयरी निकट ठाकुरद्वारा, उम्मेदजोत का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ रेल संपत्ति अवैध कब्जा अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ वर्ष 2023 में भी रेल संपत्ति की चोरी का मुकदमा दर्ज है।
