बदायूं : राजमार्ग पर सड़क हादसे में बरेली के युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

देर रात राजमार्ग पर गांव चंदन नगर खरैर के पास हुआ हादसा

विजय नगला, अमृत विचार। बरेली-मथुरा राजमार्ग पर गांव चंदन नगर खरैर के पास किसी वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बरेली निवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

हादसा राजमार्ग पर थाना बिनावर क्षेत्र के गांव चंदन नगर खरैर के पास गुरुवार रात लगभग 12 बजे हुआ। बरेली से बदायूं की ओर से आ रहे बाइक सवार को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। युवक राजमार्ग पर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की शिनाख्त बरेली के थाना भमोरा क्षेत्र के गांव नौगमा निवासी विजय पुत्र राम भरोसे के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। परिजन चीत्कार करते हुए पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। बिनावर के थाना प्रभारी अशोक कुमार कंबोज ने बताया कि हादसे में युवक की मौत हुई थी। अभी तहरीर नहीं आई है।

ये भी पढ़ें - बदायूं में सांडों की लड़ाई के बीच बच्ची को लगी चोट, अफरा-तफरी का माहौल

संबंधित समाचार