बरेली में आज मौसम रहेगा सुहाना, हल्की बारिश की संभावना

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार: मौसम वैज्ञानिकों ने शनिवार को जिले में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया। आईएमडी की अधिकारिक बेवसाइट के अनुसार जिले में अधिकतम तापमान में माइनस 1.5 डिग्री की गिरावट के साथ 37.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 1.9 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जबकि कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इस दौरान सुबह 60 प्रतिशत और शाम को 34 प्रतिशत हवा में नमी दर्ज की गई। आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आगामी पांच दिन मौसम साफ रहेगा।

हालांकि, शनिवार को बारिश के आसार है। इस दौरान औसतन अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री दर्ज हो सकता है। वहीं, पांच दिन पारे में बढ़ोतरी के साथ अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। 

ये भी पढ़ें- बरेली: हाउस टैक्स आपत्तियों का निस्तारण धीमा, भवन स्वामी परेशान

संबंधित समाचार