India Pak Tension : UP में इमरजेंसी के लिए तैयार सभी मेडिकल संस्थान, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और QRT टीम तैनात करने के निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : पाकिस्तान से तनाव को देखते हुए राजधानी के अस्पताल और चिकित्सा संस्थानों को अलर्ट जारी किया गया है। शासन के निर्देश पर बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। इसमें सरकारी व प्राइवेट दोनों प्रकार के अस्पताल हैं। सीएमओ ने सभी अस्पतालों को डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) गठित करने के निर्देश दिए हैं।

राजधानी में एसजीपीजीआई, लोहिया और केजीएमयू के अलावा बलरामपुर, सिविल, डफरिन, झलकारीबाई, राम सागर मिश्र, रानी लक्ष्मीबाई, लोकबंधु, महानगर भाऊराव देवरस व ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय समेत 1200 से अधिक प्राइवेट अस्पताल भी हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। इन अस्पतालों में करीब 20 हजार बेड हैं। इसमें जनरल व आईसीयू-वेंटिलेटर बेड शामिल हैं।

सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि आपात स्थिति को लेकर अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। एनस्थीसिया, सर्जन, कॉर्डियोलॉजिस्ट, हड्डी, मेडिसिन, महिला रोग विशेषज्ञ, न्यूरो समेत दूसरे विभाग के डॉक्टरों की क्यूआरटी बनाने के लिए कहा गया है। जरूरत के हिसाब से बेड आरक्षित करने के लिए भी कहा गया है। जरूरी दवाएं व जांच की सुविधाओं को भी रिजर्व करने के लिए कहा गया है।

केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रेमराज सिंह ने बताया ट्रॉमा सेंटर उत्तर भारत में आपातकालीन स्थिति से निपटने सक्षम केंद्र है। घायलों की चिकित्सा के लिए पर्याप्त दवाइयां, उपकरण तथा अन्य आवश्यक संसाधनों का भंडारण है। सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा।

ये भी पढ़े : अमृत विचार कार्यालय में रक्तदान शिविर आज

संबंधित समाचार