बहराइच: फसल देखने जा रहे किसान पर तेंदुए ने किया हमला, ग्रामीणों में दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में शनिवार को एक किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया। यह घटना कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज के एक गांव में हुई, जब किसान अपने खेत में फसल देखने गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार चफरिया गांव के मोहकम पुरवा निवासी रमेश अपने खेत में सब्जी और फसलें देखने गया था। तभी अचानक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया।

चीख-पुकार सुनकर पास के ग्रामीण शोर मचाने लगे और तेंदुए को भगाने की कोशिश की, जिससे तेंदुआ डरकर गन्ने के खेत में छिप गया। हमले में रमेश को कमर में चोट आई है, जिसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना की खबर मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया।

वन विभाग के सूत्रों का कहना है कि तेंदुए की हांका लगाकर तलाश की गई लेकिन वह जंगल में वापस चला गया। इस घटना से स्थानीय ग्रामीणों में भय का माहौल है और वन्यजीव सुरक्षा और मानवीय गतिविधियों के बीच संतुलन बनाए रखने की मांग की जा रही है।  

संबंधित समाचार