लखनऊः महिला अधिवक्ता पर एसिड अटैक का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
टॉयलेट क्लीनर एसिड की दो शीशियां व अन्य सामान बरामद
10.png)
लखनऊ, अमृत विचार: तुलसी पुलिस चौकी के पास शनिवार दोपहर चैंबर में घुसकर सिरफिरे ने महिला अधिवक्ता पर एसिड अटैक का प्रयास किया। चींख-पुकार सुनकर साथी अधिवक्ताओं ने आरोपी को दबोच लिया। पिटाई कर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर हजरतगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी शीलू निषाद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से टॉयलेट क्लीनर एसिड की दो शीशियां, प्लास्टिक का डिब्बा बरामद हुआ है।
बिजनौर थाना क्षेत्र में रहने वाली 26 वर्षीय युवती अधिवक्ता हैं। उन्होंने बताया कि औरेया का रहने वाला शीलू निषाद उन्हें करीब एक वर्ष से परेशान कर रहा है। विरोध करने पर आरोपी दुष्कर्म और एसिड अटैक की धमकी देता है। पीड़िता ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे तुलसी पुलिस चौकी के बगल अंसल सीटी सेंटर स्थित अपने चैंबर में महिला साथी और एक जूनियर अधिवक्ता आशुतोष के साथ बैठी थी। इसी दौरान शीलू अचानक उनके चैंबर में घुस आया। झोले में रखी बोतल निकालकर आरोपी ने एसिड अटैक की धमकी दी। इसी दौरान चैंबर में मौजूद जूनियर साथी ने आरोपी को दबोच लिया। पीड़िता की चीख सुनकर आस-पास मौजूद अधिवक्ता और अन्य लोग चैंबर में पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने आरोपी की पिटाई कर दी।
कंट्रोल रूम पर सूचना मिलते ही हजरतगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आरोपी को पकड़कर कोतवाली लाई। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर एसिड अटैक की धमकी देकर आरोपी शीलू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से टॉयलेट क्लीनर एसिड की दो शीशी बरामद हुई है। इंस्पेक्टर के मुताबिक आरोपी का कहना है कि किसी मुकदमें में समझौता कराने के लिए उसे चैंबर बुलाया गया था। जहां उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
फर्जी आईडी बना पीड़िता व सहेली को कर रहा था परेशान
पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ 30 सितंबर 2024 को बिजनौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि आरोपी ने एक फर्जी अकाउंट बनाकर उसकी फोटो और मोबाइल नंबर संग अश्लील गाने अपलोड कर दिए थे। यही नहीं अलग अलग नंबरों से कॉल कर सामूहिक दुष्कर्म की धमकी देता था। आरोप है कि आरोपी पिछले एक माह से पीड़िता और उसकी सहेली को कॉल कर परेशान कर रहा था।
एक माह पहले छूटा है जेल से
पीड़िता ने बताया कि आरोपी शीलू निषाद सिरफिरा है। आरोपी के खिलाफ अन्य युवतियों को परेशान करने का आरोप है। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई हुई है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी छह माह से जेल में बंद था। एक माह पूर्व ही जेल से रिहा हुआ है। जिसके बाद से वह उसे फिर परेशान करने लगा।