दादी को हमने मुक्ति दें दी... पोते ने गला रेत कर की हत्या, पड़ोसियों ने पकड़ाकर पुलिस को सौंपा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज जिले के सोरांव थाना क्षेत्र के नहर ददौली के एक पोते ने सोते समय 75 वर्षीय दादी की आज दोपहर में गला रेतकर हत्या कर दी। जानकारी होने पर पड़ोसियों ने युवक को दौडाकर पकड़ लिया और पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोरांव के नहर ददौली गांव में 75 वर्षीय सरयू देवी 25 वर्षीय पोते केशव विश्वकर्मा के साथ रहती है। 

केशव पेशे से बढ़ई का काम करता है। वह पड़ोस के मनीष के यहां आजकल बढ़ई का काम करता था। आज दोपहर में केशव अचानक घर पहुंचा और सो रही दादी का गला धरदार हथियार से रेतकर काट दिया और कुछ देर तक वहीं बैठा रहा। उसने कहा कि दादी को हमने मुक्ति दें दी है। उसके बाद घर से निकलकर भागने लगा तो पड़ोसियों को शक हुआ कि कोई बात है तभी केशव भाग रहा है।

 पड़ोसियों ने अंदर जाकर देखा तो सन्न हो गये क्योंकि अंदर उसके दादी का गला कटा था और खून बह रहा था। पड़ोसियों ने केशव को दौड़ाकर पकड़ लिया और जमकर पिटाई किया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस केशव को लेकर सोरांव थाना पहुंची और हत्या के मामले में पूछताछ कर रही है।

संबंधित समाचार