लखीमपुर खीरी: चालक को झपकी आने से खाई में पलटी पिकअप...एक की मौत, तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर थाना खीरी क्षेत्र में रविवार की सुबह चालक को झपकी आ गई। इससे अनियंत्रित हुई पिकअप सड़क किनारे जाकर खाई में पलट गई। राहगीरों के शोर मचाने और चीख पुकार मचने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसमें सवार एक ही परिवार के सभी घायलों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस सभी को जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने चालक के पिता मोहनलाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कुशीनगर जिले के गांव बहादुरपुर करवहिया टोला निवासी मोहनलाल अपने बेटे नीरज और परिवार के अन्य लोगों के साथ उत्तराखंड में मजदूरी करते थे। रविवार की सुबह वह पूरे परिवार के साथ पिकअप से उत्तराखंड से वापस  कुशीनगर नगर जा रहे थे। पिकअप  में बहू गुड्डी, बेटी पार्वती भी सवार थी। पिकअप बेटा बेटा नीरज चला रहा था। बताते हैं कि पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर थाना खीरी क्षेत्र के नकहा के पास पिकअप सुबह करीब पांच बजे पहुंची थी। तभी चालक नीरज को झपकी आ गई। इससे पिकअप अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खाई में जाकर पलट गई। हादसे में पिकअप सवार सभी चारों लोग घायल हो गए।
  
तेज आवाज आने पिकअप सवारों में चीख पुकार पर आसपास के लोग और राहगीर मौके पर पहुंच गए। हादसे की सूचना पुलिस को देते हुए पिकअप में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस 108 से अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने मोहनलाल को मृत घोषित कर किया। मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।  

संबंधित समाचार