'हिरासत में नहीं कोई भारतीय पायलट', पाक सेना जनरल ने कुबूला सच, एक विमान को हुआ नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार। भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर अलग अलग तरह के दावे किये जा रहे है। जिसमें ये कहा जा रहा है कि भारत का पायलट पाकिस्तान के कब्जे में है। भारत में भी इसकी काफी चर्चा है लेकिन अब खुद पाक सेना ने इससे साफ़ मना कर दिया है कि भारत का कोई भी पायलट पाकिस्तान के कब्जे में नहीं है यह सिर्फ सोशल मीडिया पर एक तरह का प्रोपगेंडा है।  

बता दें कि सीजफायर के बाद से बीती रात पाकिस्तान की सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पाक आर्मी के मीडिया विंग के ISPR के डायरेक्टर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने सवालों के जवाब दिए और इस बात का पर भी अपना बयान दिया। 

इसपर जब जनरल चौधरी से पूछा कि क्या भारत का कोई पायलट पाकिस्तान के पास है और अगर है तो क्या उसे भारत को वापस लौटाया जायेगा? इसके जवाब में जनरल ने कहा कि उनका कोई भी पायलट हमारे पर नहीं है उन्होंने इस पूरी तरह से साफ़ कर दिया की भारत का कोई भी सैन्य कर्मी पाक के कब्जे में नहीं है। 

जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा, 'मैं आप सभी को यह साफ कर देना चाहता हूं कि कोई भी पायलट हमारी कस्टडी में नहीं है। यह सब महज सोशल मीडिया की अफवाह है। यह सबकुछ फेक न्यूज और झूठे प्रोपेगेंडा क हिस्सा है, जो पिछले कई दिनों से अलग-अलग लोगों द्वारा फैलाया जा रहा है।'

भारतीय सेना ने पहले ही किया था साफ

इससे पहले भारतीय सेना की और से की गई प्रेस ब्रीफिंग में ये कहा गया था कि भारत के सभी पायलट सुरक्षित हैं। मीडिया से बातचीत में एयर मार्शल AK भारती ने कहा था कि 'हमने जो भी लक्ष्य निर्धारित किया था, उसे हासिल कर लिया है और हमारे सभी पायलट सुरक्षित घर वापस लौट आए हैं'।

भारतीय वययुसेना की और से ये पूरी तरह से साफ़ कर दिया गया कि ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सभी पायलट सुरक्षित है और वापस लौट आये है वायुसेना ने यह भी बताया कि उन्होंने पाकिस्तान पर सटीक हमले भी किये और अपना लक्ष्य प्राप्त किया है। इसके साथ झड़प में उनके (पाकिस्तान) का एक विमान भी क्षतिग्रस्त हुआ है हलाकि पाकिस्तान की ओर से इस बात पर कोई भी जानकारी सांझा नहीं की।  

ये भी पढ़े : अमेरिकाः मिल्वौकी में अपार्टमेंट में मदर्स डे पर लगी भीषण आग, चार लोगों मौत, कई घायल
 

संबंधित समाचार