अमेरिका-चीन के बीच व्यापार शुल्क की लड़ाई थमी, दोनों दंडात्मक शुल्क स्थगित करने पर सहमत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

 नयी दिल्ली। अमेरिका और चीन ने एक-दूसरे के विरुद्ध व्यापार-युद्ध को ठंडा करते हुए सोमवार को एक-दूसरे के अधिकांश सामानों पर बहुत अधिक बढ़ा दी गयी आयात शुल्क की दरों को अस्थायी रूप से निलंबित करने पर सहमति व्यक्त की। 

दोनों पक्षों के व्यापार विभाग के बीच अधिकारियों के बीच स्विट्जरलैंड के लेक जिनेवा में आयोजित वार्ता में यह सहमति बनी है। यह सहमति बुधवार से लागू होगी। अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने इसकी घोषणा करते हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ हमारे ( अमेरिका-चीन) के बीच बहुत ही उपयोगी बातचीत हुई और मेरा मानना ​​है कि लेक जिनेवा में आयोजित इस वार्ता से बहुत ही सकारात्मक प्रक्रिया को बहुत अधिक संतुलन मिला है। ” 

बातचीत में सहमति के तहत दोनों देश आपसी व्यापार में 90 सामानों पर ‘पारस्परिक’ आयात शुल्क 125 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर देंगे। स्कॉट बेसेन्ट ने कहा, “ हम 90 दिन के विराम पर सहमति पर पहुंच गए हैं और आयात शुल्क के स्तर को काफी हद तक कम कर दिया है। पारस्परिक प्रशुल्क पर दोनों पक्ष अपने प्रशुल्कों को 115 प्रतिशत कम कर देंगे। ” दोनों पक्षों ने कहा है कि वे आर्थिक और व्यापार नीति पर चर्चा जारी रखेंगे।

यह भी पढ़ें:- Operation Sindoor : आतंकवाद के खिलाफ नयी नीति, चीन, तुर्की की वस्तुओं का बहिष्कार करें व्यापारी संगठन

संबंधित समाचार