रायबरेली: सीएमएस की कुर्सी को लेकर जिला अस्पताल में हंगामा, डॉ. प्रदीप ने चार्ज देने से किया इनकार, वीडियो वायरल
सीएमएस डॉ. प्रदीप अग्रवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
रायबरेली, अमृत विचार। जिला पुरुष चिकित्सालय में डॉ. पुष्पेंद्र कुमार को चार्ज दिलाने की औपचारिक गतिविधियां पूरी होने के बाद पहुंचे सीएमएस डॉ. प्रदीप अग्रवाल के तीखे तेवर देख स्वास्थ्य कर्मियों की जान सांसत में पड़ गई। ट्रांसफर होने से भड़के सीएमएस द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों के साथ की जा रही गाली गलौज व अभद्र भाषा शैली के प्रयोग किये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
चार्ज के बाद से ट्रांसफर होने तक डॉ. प्रदीप अग्रवाल का जिला अस्पताल में जिस तरह से स्वास्थ्यकर्मियों का शोषण और भ्रष्टाचार जैसे लगे गंभीर आरोपों का यह वीडियो भी एक साक्ष्य के रूप में साक्षी बनकर खड़ा है। फिलहाल काफी देर तक जिला अस्पताल मे सीएमएस डॉ. प्रदीप अग्रवाल का यह नाटक देर शाम तक चलता रहा।
शासन के आदेश पर मंगलवार को अयोध्या से आए डॉ. पुष्पेंद्र कुमार को जिला पुरुष चिकित्सालय में विभागीय स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा चार्ज दिलाने की पूरी की जा रही औपचारिक गतिविधियों के दौरान पहुंचे सीएमएस डॉ. प्रदीप अग्रवाल आग बबूला हो गए। गुस्से से तमतमाए डा. प्रदीप अग्रवाल ने न सिर्फ स्वास्थ्य कर्मियों से तीखे तेवर में अभद्रता की, बल्कि उन्हें गालियों से भी नवाजा।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बांय हाथ में एक कागज लेकर हॉफ पैंट में कार्यालय के अंदर बाहर होते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में तस्वीर इतनी साफ है कि शायद ही कोई यह मानने को तैयार न हो कि यह सीएमएस डॉ. प्रदीप अग्रवाल न हो। अस्पताल के कार्यालय से बाहर निकलने के बाद जिस तरह से वह छटपटा रहे हैं इस वीडियो में उन्हें देखा जा सकता है। इतना ही नहीं जब वह अस्पताल के कार्यालय पहुंचे तो मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों पर जमकर गरजे।
वीडियो में सीएमएस डा. प्रदीप अग्रवाल द्वारा साफ कहा जा रहा है कि कौन सीएमएस, सीएमएस मैं हूं कि वह है। सराफत से मैं कह रहा हूं कि बृहस्पतिवार को चार्ज दे दूंगा। मेरा दो तीन दिन का काम है। इतना ही नहीं उनके गाली देने पर पास में खड़ा एक स्वास्थ्य कर्मी हाथ जोड़ कर कह रहा है कि सर गाली न दीजिए। इतना सुनकर सीएमएस ने कहा कि मारोगे क्या। फिलहाल यह कोई पहला मामला नहीं है। चार्ज संभालने के बाद से विवादास्पद कार्यशैली और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोपों से घिरे सीएमएस डॉ. प्रदीप अग्रवाल एक बार फिर चर्चा में है।
इस वीडियो में सीएमएस डा. प्रदीप अग्रवाल गैर जिम्मेदार रवैये में नजर आ रहे हैं। इससे यह साफ होता दिख रहा है कि सीएमएस अपने हिसाब से ट्रांसफर लेंगे और चार्ज देंगे। डा. पुष्पेंद्र कुमार ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें शासन से भेजा गया है। मैंने चार्ज ले लिया है। सीएमएस डा. प्रदीप अग्रवाल द्वारा की गई नौटंकी से खफा होकर डा. पुष्पेंद्र कुमार ने डीएम हर्षिता माथुर से मिलने की बात भी कही है। फिलहाल उनकी मुलाकात नहीं हो पाई है।
