पीलीभीत: एफएसडीए टीम ने एक और नमक का सैंपल लिया...127 नमूने हुए थे फेल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। मिलावटी नमक को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत एफएसडीए टीम ने एक और सैंपलिंग की। बरखेड़ा क्षेत्र में आमडार गांव पहुंचकर एक किराना दुकान से नमक का सैंपल लिया। इसे जांच के लिए भेजा गया है। इस कार्रवाई से खलबली मची रही।

जनपद भर में घटिया नमक की सप्लाई धड़ल्ले से की जा रही है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक बड़े पैमाने पर बिक्री हो रही है। जबकि पूर्व में की गई सैंपलिंग में नमूने फेल हो चुके हैं। बताते हैं कि गुणवत्ता को दरकिनार करने के साथ ही नमक की इस सप्लाई में बिलिंग भी अधिकांश कंपनियां नहीं कर रही हैं। आलम ये है कि एक साल में एफएसडीए के आंकड़ों की बात करें तो एक साल में टीम ने लिए 411 नमूने नमक के लिए। इसमें से 248 की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। उसमें 127 सैंपल फेल हो गए। इसमें आयोडीन की मात्रा मानक के तहत नहीं मिली। एक ही कंपनी के बाजार में बिक्री हो रहे तीन ब्रांड तीनों ही फेल हो चुके हैं। 163 नमूनों की जांच रिपोर्ट आना लंबित है। अमृत विचार ने नमक के इस खेल को लेकर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किए। 

जिसका संज्ञान लेते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम भी नमक के सैंपल ले रही है। बीते दिनों मंडी समिति के पास से नमक का एक सैंपल लिया गया था। इसके बाद अब मंगलवार को बरखेड़ा क्षेत्र में टीम ने आमडार गांव में एक किराना दुकान पर पहुंचकर एक अन्य ब्रांड के नमक का सैंपल लिया है। इसका नमूना भी जांच के लिए भेज दिया गया है। एफएसडीए के अभिहीत अधिकारी रामऔतार ने बताया कि आमडार में किराना दुकान से नमक का सैंपल लिया गया है। इसको जांच के लिए भेज दिया है। मिलावटी खाद्य पदार्थों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार अभियान के तहत कार्रवाई कराई जा रही है।

 

संबंधित समाचार