IGRS रैंकिंग में बरेली नंबर दो और मुरादाबाद का छक्का ! जोन के पांच जिले प्रदेश के टॉप-10 में शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। आईजीआरएस और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर प्राप्त जन शिकायतों के निस्तारण में बरेली जोन के पांच जिलों ने प्रदेश में टॉप-10 में स्थान हासिल किया है। 1 जनवरी 2024 से 15 अप्रैल 2025 तक की अवधि की समीक्षा में प्रदेश में बरेली ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि बदायूं पांचवें, मुरादाबाद छठे, बिजनौर सातवें और रामपुर आठवें स्थान पर रहा। इस उपलब्धि पर मंगलवार को एडीजी रमित शर्मा ने पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

जोन मुख्यालय से दरोगा सतेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल नरेंद्र प्रताप सिंह, राजेंद्र पाल सिंह, बरेली से दरोगा सोनी खम्पा, सिपाही सचिन कुमार, बदायूं से दरोगा विवेक कुमार, सिपाही संजीव चौधरी, मुरादाबाद से इंस्पेक्टर अवनीश पाल, महिला हेड कांस्टेबल जूली, सिपाही नितिन शिवाच, बिजनौर से इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा, सिपाही कमलदीप, सूर्यप्रताप, रामपुर से इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, दरोगा ओमपाल सिंह, सिपाही श्रवण कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। एडीजी रमित शर्मा ने कहा कि यह सफलता टीमवर्क, जवाबदेही और जनता के प्रति संवेदनशीलता का नतीजा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भी इसी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए जन शिकायतों का समयबद्ध और प्रभावी निस्तारण किया जाएगा।

संबंधित समाचार