Visa Rejection के चलते Cannes Film Festival में उर्फी का डेब्यू कैंसिल, बोलीं-किस्मत को कुछ और ही मंजूर था

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और अभिनेत्री उर्फी जावेद ने बताया कि वीजा रिजेक्ट होने के कारण वह कान्स फिल्म फेस्टिबल में शिरकत नहीं कर पायेंगी। उर्फी जावेद के फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे कि वह इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी धमाकेदार एंट्री से सबको चौंकाएंगी। लेकिन अफसोस की बात है कि उर्फी इस प्रतिष्ठित इवेंट में शामिल नहीं हो पाएंगी क्योंकि उनका वीज़ा रिजेक्ट हो गया। 

https://www.instagram.com/p/DJnzK16tpW1/?utm_source=ig_web_copy_link

हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट साझा करते हुए इस रिजेक्शन को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। उर्फी ने लिखा, मैंने सोशल मीडिया पर कुछ भी अपलोड नहीं किया और कहीं नज़र भी नहीं आई क्योंकि मैं एक दौर से गुज़र रही थी। मेरा बिजनेस नहीं चला। मैंने कई और चीज़ें ट्राई कीं, लेकिन वहां भी रिजेक्शन ही मिला। मुझे कान्स जाने का मौका भी मिला था (बड़ा-बड़ा शुक्रिया दीपा खोसला और क्षितिज कंकारिया का) लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था और मेरा वीज़ा रिजेक्ट हो गया। कुछ क्रेज़ी आउटफिट आइडियाज़ पर काम कर रही थी। मेरी टीम और मैं बहुत निराश हो गए। 

news post  (12)

हालांकि, उर्फी ने इस निराशा के बावजूद इस रिजेक्शन को प्रेरणा में बदल दिया और अपने फॉलोअर्स से भी आग्रह किया कि वे भी अपनी रिजेक्शन स्टोरीज़ साझा करें जिससे एक-दूसरे को प्रेरित किया जा सके। उन्होंने लिखा, मुझे यकीन है कि आप में से कई लोग भी रिजेक्शन का सामना कर रहे होंगे और मैं आपकी कहानियां जानना चाहती हूं। चलो एक-दूसरे का सपोर्ट करें और हौसला बढ़ाएं। रिजेक्शन दुनिया का अंत नहीं होता। ये तो और मेहनत करने की प्रेरणा देनी चाहिए। कृपया #रिजेक्टेड हैशटैग का इस्तेमाल करके अपनी स्टोरीज़ शेयर करें और मुझे टैग करें। मैं इन्हें अपनी स्टोरीज़ में शेयर करूंगी जिससे दूसरों को भी प्रेरणा मिले। 

news post  (13)

रिजेक्शन के बाद दुखी होना और रोना आम बात है। मैं भी रोती हूं। लेकिन उसके बाद क्या? हर रिजेक्शन में एक मौका छिपा होता है, बस ध्यान से देखो। ज़िंदगी में इतने रिजेक्शन के बाद भी मैं नहीं रुकी, और आपको भी नहीं रुकना चाहिए। उर्फी ने अपने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, रिजेक्शन आपको परिभाषित नहीं करता, बल्कि आप उस सिचुएशन से क्या बनाते हो, वो करता है। चलिए अपनी रिजेक्शन स्टोरीज़ शेयर करें और दूसरों को इंस्पायर करें। #रिजेक्टेड हैशटैग का इस्तेमाल करें और मुझे टैग करें। बात करें इस बारे में!

ये भी पढ़े : Cannes 2025 में अनुपम खेर की Tanvi: The Great का जलवा, डेब्यू करेंगे करण टैकर, जानिए कैसे मिला ये बड़ा मौका

संबंधित समाचार