संभल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला सुधीर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

संभल, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर टिप्पणियां और फिर पुलिस में दर्ज होने वाले मामलों की इन दिनों बाढ़ आ गई है। अब संभल पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में सोशल मीडिया मंच पर कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में बुधवार को पुलिस ने एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया है। गुन्नौर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक तिवारी के मुताबिक "जुनावई थाना क्षेत्र के मेढ़ौली गांव के निवासी सुधीर यादव ने सोशल मीडिया मंच पर प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। सीओ ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप सुधीर यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि सुधीर यादव नाम के इस शख्स ने फेसबुक पर नटखट यादव नाम से आईडी बनाई थी।

ये भी पढ़ें - हाईकोर्ट ने संभल की शाही जामा मस्जिद मामले में सुरक्षित रखा फैसला

संबंधित समाचार