Test से संन्यास के बाद क्या बदल जाएगी विराट और रोहित की Central Contract Category? जानें क्या BCCI करेगी सैलरी में फेरबदल
11.png)
लखनऊ, अमृत विचारः भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनो ने ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया हैं। ऐसे में दोनों स्टार बल्लेबाज पहले ही टी-20 इंटरनेशनल छोड़ चुके थे। अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या दोनों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की कैटेगरी सामान रहेगी या फिर बदली जाएगी?
बता दें कि हाल ही में BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी की थी। इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनो को A+ कैटेगरी में रखा गया था, लेकिन अब दोनों टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। विराट और रोहित सिर्फ ODI ही खेलेंगे। ऐसे में क्या अब सवाल उठ रहा है कि BCCI दोनों की सैलरी में कटौती करेगा या नहीं?
BCCI की तरफ से आया है नया अपडेट
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने विराट और रोहित की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट कैटेगरी पर बड़ा अपडेट जारी किया है। बीसीसीआई सचिव ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनो ही बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की ए प्लस कैटेगरी में ही रहेंगे। इससे अब साफ हो जाता है कि दोनों की सैलरी में कोई भी कटौती नहीं होगी। दोनों को बीसीसीआई से सात करोड़ रुपये सालाना जैसे पहले मिलते थे वैसे ही मिलते रहेंगे।
क्या हैं सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल करने के नियम
आपको बता दें कि BCCI उन्हीं खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल करता है, जिन्होंने कम से कम 3 टेस्ट, 8 वनडे या 10 टी-20 इंटरनेशनल एक साल में खेले हों। अगर कोई खिलाड़ी टेस्ट नहीं खेलता है। टेस्ट की जगह वनडे और टी-20 मैच खेलता है तब भी उसे कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर लिया जाता है।
इस कैटेगरी में खिलाड़ियों को मिली है जगह
ए प्लस कैटेगरी- रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह।
ए कैटेगरी- मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या।
बी कैटेगरी- सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल
सी कैटेगरी- रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप।
यह भी पढ़ेः पाकिस्तान की फिर हुई दुनियाभर में भारी बेइज्ज्ती, PSL खेलने से खिलाड़ियों ने किया मना?