जम्मू कश्मीर: अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर: अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा उप-जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया है। पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद नादेर त्राल में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान गुरुवार तड़के मुठभेड़ शुरू हुयी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “एक आतंकवादी मारा गया है।” 

उन्होंने कहा, “तलाश अभियान जारी है।” इससे पहले पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अवंतीपोरा के नादेर, त्राल इलाके में मुठभेड़ शुरू हुयी। गौरतलब है कि मंगलवार के बाद से दक्षिण कश्मीर में यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले 13 मई को शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन स्थानीय आतंकवादी मारे गए थे। मारे गए लोगों में लश्कर का स्थानीय कमांडर शाहिद कुट्टे भी शामिल था। 

गौरतलब है कि मंगलवार के बाद से दक्षिण कश्मीर में यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले 13 मई को शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन स्थानीय आतंकवादी मारे गए थे। मारे गए आतंकवादियों में लश्कर का स्थानीय कमांडर शाहिद कुट्टे भी शामिल था।  

 

ताजा समाचार

ईरान के मंत्री का इजरायल से जंग के बीच बड़ा बयान, कहा- 'राष्ट्रपति ट्रंप चाहें तो बस एक फोन कॉल...'
घाघरा पुल की मरम्मत से यातायात बाधित, तीन दिन तक रूट रहेगा डायवर्ट, भीषण जाम से परेशान लोग
आखिर क्रूरता में क्यों बदल रही स्त्री की कोमलता? जानें क्या बोले एक्सपर्ट
13 हजार छात्रों के आवेदन से BBAU उत्साहित, बोले कुलपति- सामाजिक समावेशन और राष्ट्र निर्माण की दिशा में विश्वविद्यालय प्रतिबद्ध
इकाना स्टेडियम में जल्द होंगे यूपी टी-20 के मुकाबले, लीग के लिए 18 जून को शहर में होगा ऑक्शन
दो दिन में संदिग्ध परिस्थितियों में आठ की मौत, आखिर क्या रही वजह, जानिए पूरा मामला