हरदोई में रफ्तार का कहर: ट्रक की टक्कर से 6 लोगों की दर्दनाक मौत, तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

संडीला/हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के संडीला क्षेत्र में गुरुवार सुबह ट्रक की चपेट में आकर आटो रिक्शा सवार छह लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कासिमपुर के ग्राम औरामऊ के रहने वाले रंजीत सीएनजी आटो चलाते थे। गुरुवार की सुबह रंजीत कासिमपुर से सवारियां लेकर संडीला जा रहे थे। ऑटो में 10 सवारियां थीं। 

रास्ते में संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर हरदलमऊ गांव के पास सामने से आ तेज़ रफ़्तार ट्रक से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि आटो के कई बार पलटने के बाद उसके परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में आटो चालक रंजीत के अलावा कासिमपुर के ग्राम मल्हनखेड़ा के अरविंद, कछौना के ग्राम बहदिन के अंकित, उन्नाव के बेहटा मुजावर की फूलजहां समेत छह लोगों की मौत हो गई। 

तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से संडीला सीएचसी में भर्ती कराया। वहीं ऑटो में क्षमता से अधिक सवारियां थी। रफ्तार अधिक होने के सामने से ट्रक आता देखकर चालक संतुलन खो बैठा, आमने-सामने भिड़ंत होने से बड़ा हादसा हो गया।सीओ संडीला सत्येंद्र सिंह ने बताया कि किस वाहन से हादसा हुआ है। चार मृतकों की पहचान होने पर घरवालों को जानकारी दी है। जबकि दो व्यक्तियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।  

हादसे में इनकी हुई मौत

हादसे में आटो ड्राइवर 27 वर्षीय रंजीत पुत्र लालता निवासी औरास जिला उन्नाव, कछौना कोतवाली के बहदिन निवासी 20 वर्षीय अंकित पुत्र राम सिंह, मल्हनखेड़ा निवासी 20 वर्षीय अरविंद कुमार पुत्र नन्दीलाल, कछौना कोतवाली के ऊंनुआ मानपुर निवासी 40 वर्षीय निसार पुत्र जहूर, उन्नाव जिले के बेहटा मुजाबर निवासी सिराज की 24 वर्षीय पत्नी फूल समेत एक और महिला की मौत हो गई, महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

ये हुए घायल

हादसे में 26 वर्षीय सिराज पुत्र शफी जान, उसका 4 वर्षीय बेटा एजाज व एक 7 वर्षीय बच्चा बुरी तरह से ज़ख्मी हो गया हैं।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ के किसान पथ पर चलती बस में लगी आग, पांच जिंदा जले, बेगूसराय से दिल्ली जा रही थी निजी बस

संबंधित समाचार