बाराबंकी अग्निकांड : गैस लीकेज से भड़की चिंगारी, तीन लोग झुलसे 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी : वैवाहिक समारोह से पूर्व रस्म के दौरान लीक हो रहे सिलेंडर ने मंडप के नीचे अचानक आग पकड़ ली। मौके पर हड़कंप मच गया, लोगों के प्रयास से आग तो बुझ गई पर आग की लपटों से दो लोग व एक भैंस झुलस गई। 

जानकारी के अनुसार कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम सरांयमीर में रामकरन के पुत्र की शादी थी। गुरुवार को मैन पूजन का कार्यक्रम चल रहा था जिसमें रिश्तेदार व गांव की महिलाएं एकत्र थीं। इसके लिए बने मंडप के नीचे रखे गैस सिलेंडर से लीक होती गैस की ओर किसी का ध्यान नहीं गया तभी पास ही जल रहे कड़वा तेल के दिए की लौ के संपर्क में लीक होती गैस आ गई और अचानक अाग लग गई।

मंडप के नीचे आग की लपटें उठने से वहां हड़कंप मच गया। यह देखते ही एकत्र लोगों ने आनन-फानन में आग बुझाने का प्रयास किया। आग पर काबू पा लिया गया जिससे आग अन्य घरों तक नहीं पहुंच पाई और बड़ा हादसा होने से बच गया। हालांकि आग बुझाने में दो लोगों के हाथ पैर मामूली रूप से झुलस गए, वहीं पास ही बंधी भैंस झुलस गई।

यह भी पढ़ें-बाराबंकी : छठी कक्षा छात्र को शिक्षिका ने डंडे से पीटा,शिकायत पर प्रबंधन ने की परिजनों से अभद्रता

संबंधित समाचार