Airtel ने लांच की अत्याधुनिक समाधान की सेवा, डिजिटल धोखाधड़ी का पता लगाकर Harmful साइट करेगा ब्लॉक 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

नई दिल्ली । एयरटेल ने बृहस्पतिवार को एक धोखाधड़ी का पता लगाने वाला समाधान पेश किया, जो व्हाट्सएप, टेलीग्राम, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ईमेल और अन्य सहित सभी संचार ‘ओवर-द-टॉप’ (ओटीटी) ऐप और मंच पर हानिकारक वेबसाइट को चिह्नित करेगा और उन्हें तत्काल ब्लॉक कर देगा। यह सेवा वर्तमान में हरियाणा सर्किल में उपलब्ध है, जिसे जल्द ही पूरे देश में शुरू करने की योजना है। यह कदम डिजिटल धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए महत्वपूर्ण है, जहां उपयोगकर्ताओं को उन्नत तकनीकों, दुर्भावनापूर्ण लिंक और नकली प्रोफाइल का लाभ उठाकर जालसाजों द्वारा ऑनलाइन फंसाया जाता है और धोखा दिया जाता है। 

एयरटेल ने बयान में कहा, “स्पैम (अनचाहे कॉल, मैसेज) के खिलाफ अपनी लड़ाई को जारी रखते हुए कंपनी ने आज एक नए अत्याधुनिक समाधान का अनावरण किया, जो ईमेल, ब्राउजर, ओटीटी जैसे व्हाट्सएप, टेलीग्राम, फेसबुक, इंस्टाग्राम, एसएमएस आदि सहित सभी संचार ‘ओवर-द-टॉप’ (ओटीटी) ऐप और मंच पर नुकसान पहुंचाने वाली वेबसाइट का पता लगाएगा और उन्हें तुरंत ब्लॉक करेगा।” 

दूरसंचार कंपनी ने कहा कि यह सेवा बिना किसी अतिरिक्त लागत के सभी एयरटेल मोबाइल और ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए एकीकृत और स्वतः सक्षम होगी। इसका अर्थ यह है कि जब कोई ग्राहक एयरटेल की उन्नत सुरक्षा प्रणाली द्वारा हानिकारक के रूप में चिह्नित किसी वेबसाइट तक पहुंचने का प्रयास करेगा, तो पेज लोड अवरुद्ध हो जाएगा, और ग्राहकों को उस पेज पर पुनः निर्देशित किया जाएगा, जिसमें अवरोध का कारण बताया जाएगा। 

ये भी पढ़े : Vodafone-Idea यूजर्स के लिए बड़ी खबर, दिल्ली-NCR में 15 मई से शुरू होगी 5G सेवाएं, इंटरनेट स्पीड में आएगी तेजी