Barabanki Weather : धूप और तपिश से लोग बेहाल, तापमान के साथ गर्मी बढ़ने के आसार

Barabanki Weather News : जिले में पड़ रही भीषण गर्मी ने आम जनजीवन को गहराई से प्रभावित किया है। तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है, झुलसा देने वाली धूप से न केवल लोगबाग, बल्कि पशु-पक्षी भी बेहाल हैं। दोपहर में सुनसान होते शहर में इस समय चर्चा बस गर्मी की ही है।
तेज़ धूप और लू के थपेड़ों ने बड़ों को ही नहीं बल्कि स्कूली बच्चों को भी प्रभावित किया है। अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि जब तक तापमान सामान्य नहीं हो जाता, तब तक स्कूलों में अवकाश कर दिया जाए या कक्षाएं ऑनलाइन कराई जाएं। सुबह के विपरीत तेज धूप में बड़ों के साथ घर लौटते बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। शहर में दोपहर होते ही पसरता सन्नाटा गर्मी की भीषणता का प्रमाण दे रहा।
शीतल पेयजल की मांग अचानक बढ़ गई है और गला तर करने के लिए गन्ने के रस की पसंद सबसे आगे है इसके बावजूद चिलचिलाती धूप के संपर्क में आते ही पानी की जरूरत फिर पड़ जा रही। उधर ग्रामीण क्षेत्रों में जलसंकट भी गहराता जा रहा है। तालाब और पोखरों का पानी सूखने की कगार पर हैं जिससे जानवरों को पीने का पानी तक नसीब नहीं हो रहा। पक्षियों के लिए छायादार स्थान और पानी की व्यवस्था न होने के कारण उनकी स्थिति और भी दयनीय है। स्थानीय चिकित्सा विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि तेज़ धूप में बाहर न निकलें, हल्के कपड़े पहनें, अधिक मात्रा में पानी पिएं और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
यह भी पढ़ें:-नगर पंचायत का एक्शन : सड़कों पर बने अवैध लिंटर-रैंप को बुलडोजर से हटाया