नगर पंचायत का एक्शन : सड़कों पर बने अवैध लिंटर-रैंप को बुलडोजर से हटाया

Action of Barabanki Nagar Panchayat: कस्बे में नगर पंचायत प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के निर्देश पर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी संध्या मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने जेसीबी मशीन से कई स्थानों पर अवैध निर्माण ध्वस्त किये। यह अभियान कस्बे के सभी 12 वार्डों में चलाया जाएगा।
अधिशासी अधिकारी मिश्रा ने कहा कि कस्बे को अतिक्रमण मुक्त बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है। इस दिशा में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जाएगी। दरअसल मोहल्ला शेख दो में आयोजित चौपाल के दौरान कस्बेवासियों और सफाईकर्मियों ने शिकायत की थी कि कई वार्डों में लोगों ने चार-चार फीट तक रैंप और लिंटर बना लिए हैं।
इससे सड़कें संकरी हो गई हैं। आवागमन और सफाई व्यवस्था में परेशानी हो रही है। जिसपर डीएम ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये थे। वहीं इस कार्रवाई से जहां अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा है, तो आम नागरिकों ने प्रशासन के इस कदम का स्वागत किया है।
यह भी पढ़ें:- नाला निर्माण में मानकों की अनदेखी का आरोप, ईओ से जांच कराकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग