नाला निर्माण में मानकों की अनदेखी का आरोप, ईओ से जांच कराकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग

बाराबंकी : जलनिकासी के लिये भिटरिया चौराहा से सुमेरगंज तक सड़क किनारे जलभराव की स्थिति को देखते हुए कराए जा रहे नाला निर्माण में मानकों की अनदेखी का आरोप लगा है। जिसे लेकर गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन धमरेन्द्र गुट के प्रदेश प्रभारी मायाराम यादव ने ईओ रामसनेहीघाट से किये जा रहे निर्माण कार्य की जांच करवाकर मानक विहीन पाए जाने पर दोषी ठेकेदार के विरुद्ध कारवाई कराए जाने व मानक के अनुसार काम कराये जाने की मांग की है।
दरअसल इन दिनों नगर पंचायत रामसनेहीघाट के वार्ड नम्बर एक, पांच और चौदह में नाला निर्माण का कार्य चल रहा है। आरोप है कि ठेकेदार द्वारा मानकों को ताक पर रखकर नाला का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य के बेस कंक्रीट में घटिया किस्म के ईंट का इस्तेमाल किया जा रहा है। जबकि इसे आरसीसी बनाया जाना था। निर्माण में प्रयुक्त सामग्री के गुणवत्ता भी खराब होने की बात सामने आई है। भारतीय किसान यूनियन धमरेन्द्र गुट के प्रदेश प्रभारी मायाराम यादव ने आरोप लगाया नाले की नींव पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।
कमीशनखोरी के कारण काम के नाम पर सिर्फ खानापूरी की जा रही है। जिससे नाला बनने के बाद कभी भी धराशायी हो जाएा। उन्होंने अधिशासी अधिकारी से निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग उठाई है। अधिशासी अधिकारी धीरज सिंह ने बताया कि जेई अभिषेक कुमार को जांच के आदेश दिया गया है। साथ ही काम को भी रुकवा दिया जाएगा। निर्माण कार्य में गुणवत्ता की जांच होगी। जांच में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर ठेकेदार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी अग्निकांड : गैस लीकेज से भड़की चिंगारी, तीन लोग झुलसे