Amethi News : लव जिहाद' मामले में रिश्वत मांगने वाले दरोगा लाइन हाजिर, एसपी ने लिया एक्शन

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amethi SP took action: रामगंज थाने में दर्ज ‘लव जिहाद’ के एक चर्चित मामले में आरोपी पक्ष से रिश्वत मांगने के आरोप में तैनात दरोगा रामकरन को एसपी ने लाइन हाज़िर कर दिया है। मामले से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग ने यह कार्रवाई की।

सूत्रों के मुताबिक, वायरल वीडियो में दरोगा रामकरन एक पक्ष से कथित रूप से पैसे की मांग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक अमेठी ने गंभीरता दिखाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया और जांच के आदेश दे दिए। दरोगा रामकरन इससे पहले भी सुर्खियों में आ चुके हैं। जब वे बाजारशुकुल थाने में तैनात थे, तब भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन पर रिश्वत मांगने के आरोप लगे थे। उस समय भी उन्हें हिदायत दी गई थी, लेकिन कोई कठोर विभागीय कार्रवाई नहीं हुई थी।

सवालों के घेरे में पुलिस महकमा

लगातार दो बार रिश्वत जैसे गंभीर आरोपों में नाम सामने आने के बावजूद दरोगा पर केवल तबादले जैसी मामूली कार्रवाई से पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। आम जनता और स्थानीय सामाजिक संगठनों की मांग है कि इस बार सिर्फ शंटिंग नहीं, बल्कि निष्पक्ष विभागीय जांच और सख्त कार्रवाई हो। अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र का कहना है कि मामले की विभागीय जांच शुरू हो चुकी है और संबंधित वीडियो की भी सत्यता की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- प्रयागराज : जमीनी विवाद में दिनदहाड़े चली गोलियां, दो जख्मी

संबंधित समाचार