प्रयागराज : जमीनी विवाद में दिनदहाड़े चली गोलियां, दो जख्मी

Shooting incident in Prayagraj: नैनी थाने के मामा भांजा तालाब के पास ज़मीन के विवाद में दोनों पक्षों के बीच गुरुवार को पंचायत हो रही थी। इस दौरान करछना तहसील की राजस्व टीम भी मौके पर थी। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और एक पक्ष के हिस्ट्रीशीटर ने फायरिंग शुरू कर दिया तो दूसरे पक्ष के लोग भागने लगे। दो लोगों को गोली लगने के बाद भगदड़ मच गयी। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन के बाद फायरिंग करने वालों के गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दिया है। उधर, नैनी थाने पर कवरेज के दौरान मीडिया कर्मी को नैनी थाने के पुलिस कर्मियों ने कवरेज से रोकते हुए लाठी लेकर दौड़ा लिया।
नैनी थाने के मामा भांजा तालाब के पास करोड़ों रूपये की जमीन थी जिस पर एक हिस्ट्रीशीटर कब्जा करना चाहता था जबकि दूसरा पक्ष पैमाइश के लिए लगा था। दूसरे पक्ष की ओर से कुछ अधिवक्ता, जमीन पर दावा करने वाले और करछना तहसील से राजस्व टीम आज जमीन की पैमाइश के लिए दोपहर करीब तीन बजे मौके पर पहुंची थी। जमीन की पैमाइश चल ही रही थी कि किसी बात को लेकर विवाद दोनों तरफ से बढ़ गया। हिस्ट्रीशीटर रानू तिवारी की ओर से पिस्टल से फायरिंग शुरू हो गयी, इससे मौके पर भगदड़ मच गयी। गोली दो लोगों को लगी। हिस्ट्रीशीटर फायरिंग करते हुए अपने साथियों के साथ मौके से भाग निकला।
घटनास्थल पर यमुना नगर के डीसीपी विवेक यादव , एसीपी वरुण कुमार फोर्स के साथ पहुंचे। गोली चलाने वालों की तलाश मे पुलिस कई जगहों पर दबिश दे रही है। डीसीपी विवेक यादव ने बताया कि फायरिंग पिस्टल से की गयी है, दो लोगों को गोली लगी है। किसी पुलिसकर्मी या चौकी इंचार्ज को गोली नहीं लगी है। फायरिंग करने वालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दें रही है।
यह भी पढ़ें:-One day workshops and seminars : किसानों को डायरेक्ट सीडेड राइस तकनीक के बताये फायदे