कारवार बंदरगाह पर पाकिस्तानी नागरिकों की No Entry, सुरक्षा एजेंसियों ने भेजा वापस

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

कारवार। भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) और तटीय सुरक्षा पुलिस (सीएसपी) के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इराकी वाणिज्यिक मालवाहक जहाज पर सवार एक पाकिस्तानी नागरिक को इस सप्ताह की शुरुआत में कारवार बंदरगाह पर पहुंचने के बाद भारत में प्रवेश से रोक दिया गया। जहाज, एमटीआर ओशन, इराक से बिटुमेन की खेप लेकर 12 मई को बंदरगाह पर पहुंचा था। इसमें 17 चालक दल के सदस्य सवार थे, जिनमें 14 भारतीय, दो सीरियाई और एक पाकिस्तानी नागरिक शामिल थे। जहाज का कप्तान भी भारतीय है। 

सीएसपी इंस्पेक्टर निश्चल कुमार ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण राजनयिक संबंधों की मौजूदा स्थिति का हवाला देते हुए निर्देश जारी किए कि पाकिस्तानी और सीरियाई नागरिक जहाज से न उतरें। 

यह भी पढ़ेः रामगोपाल यादव का CM योगी पर साधा निशाना, विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति वाले अपने बयान को लेकर कहा- 'जिस CM के नाक के नीचे...'

संबंधित समाचार