गोंडा: चलते ट्रक के पहिए से छिटका छल्ला, महिला समेत तीन घायल
घायल महिला की हालत गंभीर, लखनऊ रेफर
इटियाथोक/गोंडा, अमृत विचार। इटियाथोक थाना क्षेत्र के बहलोलपुर बाजार के समीप शुक्रवार को एक चलते ट्रक के पहिए का छल्ला छिटक गया। छल्ला लगने से एक महिला समेत तीन राहगीर घायल गए। महिला का एक हाथ कटकर दूर जा गिरा और उसके सिर में भी गंभीर चोट आई। हादसे के बाद बाजार में अफरा तफरी मच गयी और महिला की हालत देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को अस्पताल पहुंचाया जहां से घायल महिला को लखनऊ रेफर कर दिया गया। दो अन्य लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सामान से भरा हुआ एक ट्रक गोंडा से बलरामपुर की तरफ जा रहा था। बहलोलपुर बाजार में ट्रक का टायर अचानक फट गया।
टायर फटने से रिम में लगा छल्ला निकल गया और छिटककर एक दुकान में जा गिरा। छल्ला लगने से दुकान में बैठी बहलोलपुर बाजार की पुष्पा देवी( 30) पत्नी शिव शंकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। शिवशंकर के भाई रविशंकर ने बताया कि पुष्पा देवी को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था।हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है।
महिला का बांया हाथ कटकर अलग हो गया हाै और चेहरे पर भी गंभार चोट आई है। इस घटना को देखकर हर व्यक्ति हतप्रभ रह गया। मौके पर पहुंची इटियाथोक पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी की है अभी तक परिजनों के द्वारा तहरीर नहीं दी गई है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेंद्र कनौजिया ने बताया घायल महिला को उपचार के लिए भेजा गया है। परिजनों से प्रार्थना पत्र मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
