अमेठी: शादी की डेट फिक्स होते ही युवती ने फंदा लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमेठी। उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के जामो क्षेत्र में अंतर्गत दुलापुर गांव में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 22 वर्षीय युवती गुंजन ने उस वक्त फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, जब उसके घर पर लड़के वाले शादी की तारीख तय करने पहुंचे थे। इस घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है।

जानकारी के अनुसार, गुंजन की शादी वारिशगंज टांडा गांव निवासी सत्यनारायण के बेटे राजकुमार से तय हुई थी। शुक्रवार को राजकुमार के परिजन शादी की तारीख तय करने गुंजन के घर आए थे। बातचीत के दौरान गुंजन ने टमाटर लाने का बहाना बनाया और मोबाइल पर बात करते हुए घर से बाहर निकल गई।

कुछ देर बाद गुंजन की छोटी बहन जब शौच के लिए बाग की ओर गई, तो उसने देखा कि गुंजन का शव एक पेड़ से लटका हुआ है। यह दृश्य देख वह जोर-जोर से चिल्लाई और घर वालों को सूचना दी। परिजन पहले से ही गुंजन की तलाश कर रहे थे।

पिता का बयान

मृतका युवती के पिता रामदास ने बताई कि उनकी बड़ी बेटी जब शौच करने गई, तब पता इस हादसे का पता चला लड़की बीए पास थी घर पर चार मेहमान आए बेटी गुंजन की शादी की तारीख तय करने के लिए आए थे।

7 मई को हो चुका था बरीक्षा

इस पूरे मामले में थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गुंजन की शादी की तारीख तय करने के लिए लड़के पक्ष के लोग आए थे। शादी तो 6 माह पहले ही तय हो गई थी 7 मई को बरीक्षा का कार्यक्रम भी हो चुका था। युवती ने किस वजह से फांसी लगाई है, इसकी जांच की जा रही है।

सूचना मिलते ही जामो थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। अभी तक आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

संबंधित समाचार