Barabanki News :ससुराल में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप
बाराबंकी : संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की ससुराल में मौत हो गई। पति के अनुसार तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया जबकि मायके पक्ष ने ससुरालियों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पर किसी लिखित शिकायत से इंकार कर रही है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम सीहामऊ निवासी उमानाथ तिवारी की पत्नी सपना उर्फ पिंकी 24 की ससुराल में संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। पति उमानाथ के अनुसार शुक्रवार को हालत बिगड़ने पर परिजन उसे सीएचसी रामनगर लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि मृतका की मौत का कारण संदिग्ध होने के चलते पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। अस्पताल पहुंचे मृतका के मायके पक्ष से भाई विनीत कुमार निवासी ग्राम मथुरा पोस्ट भिटौली ने ससुराली जनों पर गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।
रेल पटरी किनारे मिला युवती का शव
जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवती का शव रेल पटरी के किनारे पड़ा पाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस के प्रयास के बावजूद मृतका की पहचान नहीं की जा सकी। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में लक्ष्मीनगर के पास से गुजरी रेलवे लाइन के पास पड़े करीब 25 वर्षीय युवती के शव को लोगों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। मृतका की अब तक पहचान नहीं की जा सकी है। पुलिस ट्रेन से कटकर मौत होने की संभावना जता रही जबकि युवती के साथ अनहोनी से भी इंकार नहीं किया जा सकता।

करंट की चपेट में आकर अधेड़ महिला की मौत
शुक्रवार सुबह नहाने के लिए टुल्लू पंप चलाते ही करंट की चपेट में आई महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मौके पर परिजन पहुंचे पर तब तक बात हाथ से निकल चुकी थी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के भवानीपुर ददरौली गांव निवासी जवाहर यादव की 55 वर्षीय पत्नी प्यारा देवी सुबह घरेलू काम निपटाने के बाद स्नान करने जा रही थी। पानी भरने के लिए उसने टुल्लू पम्प का मोटर चालू करने का प्रयास किया। इसी बीच वह अचानक करंट की चपेट में आ गई। परिजन जब तक उसे बचाने का प्रयास करते तब तक महिला ने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मच गया। मृतका के पति जवाहर यादव ने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय उनकी पत्नी घर पर अकेली ही थी। घर के सभी सदस्य किसी काम से बाहर गए हुए थे। नहाने के लिए नल के पास मोटर चलाने गई थीं। प्लग लगाते समय अचानक करंट लगने से उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। कोतवाल संतोष कुमार ने बताया कि उन्हें किसी प्रकार की सूचना नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें:- Barabanki : मानक विपरीत नमूनों से संबंधित प्रतिष्ठानों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई
