Bareilly: डीआरएम कार्यालय के आगे अंडरपास का काम शुरू...नैनीताल रोड पर रूट डायवर्जन लागू
बरेली, अमृत विचार। नैनीताल रोड पर डीआरएम कार्यालय के बाहर अंडरपास का निर्माण कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया। गुरुवार रात से रूट डायवर्जन भी लागू कर दिया गया। शुक्रवार सुबह सेजेसीबी मशीनों और अन्य निर्माण उपकरणों के साथ मजदूरों ने खुदाई शुरू की।
डीआरएम कार्यालय से गुजरने वाले मुख्य मार्ग को पहले ही रोड नंबर चार के वैकल्पिक रास्ते के तहत डायवर्ट कर दिया गया था। रेलवे अधिकारियों के अनुसार निर्माण एजेंसी को यह कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया गया है। अनुमान है कि आगामी छह से आठ महीनों के भीतर अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। निर्माण स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बैरिकेडिंग, संकेतक बोर्ड भी लगाएं गए हैं। लोगों को दिन के समय कोई समस्या नहीं हुई लेकिन रात में ट्रक ड्राइवर रास्ता पूछते नजर आए।
