Lucknow News : पत्नी के सिर पर मारी प्रेस, गला घोंटकर हत्या का प्रयास
अमृत विचार: दहेज की डिमांड पूरी न होने पर पति ने घरवालों के साथ मिलकर पत्नी को प्रताड़ित करते हुए सिर पर प्रेस से वार कर दिया। हमले में वह बेहोश हो गयी। जिसके बाद पति ने गला घोंटकर मारने का प्रयास किया। यह आरोप लगाते हुए पीड़िता ने कृष्णानगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है। इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
मूलरूप से लालगंज रायबरेली निवासी प्रियंका मिश्रा ने बताया कि उसकी शादी हिमांशु मिश्र निवासी आजाद नगर आलमबाग से हुई थी। आरोप है कि 15 मई की सुबह पति हिमांशु ने नशे के लिए रुपये व जेवर की मांग की। आलमारी की चाभी न मिलने पर पति ने प्रेस उठाकर सिर पर मार दी। बेहोश होने पर गले में दुपट्टा कसकर मारने का प्रयास किया। पीड़िता ने हिमांशु, सास राजकुमारी, नन्द रितु व देवर अन्नु के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
प्रसव के दौरान मृत बच्ची को दिया जन्म, ससुरालवालों पर पीटने का आरोप
थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने प्रसव के दौरान मृत बच्ची को जन्म दिया। टेडवा गांव की रहने वाली रेशमा रावत ने दी तहरीर में बताया कि जेठ दिलशाद अली व अन्य ससुरालवालों ने उसके साथ मारपीट की। जिससे उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मृत्यु हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बताया जा रहा है कि प्रसव पीड़ा के दौरान पीड़िता को मेडिकल उपचार के काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। जहां से लखनऊ बलरामपुर मेडिकल के लिए रेफर किया गया। इसके बाद भी पीड़िता का पति ने प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया। वहां प्रसव के दौरान मृत बच्ची को जन्म दिया है। काकोरी इंस्पेक्टर सतीश चन्द्र राठौर का कहना है कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- चालक व परिचालक की तलाश में लगी दो राज्यों की पुलिस : आरोपितों ने बंद किया मोबाइल
