बरेली: पाक समर्थक वीडियो भेजना पड़ा महंगा, पुलिस ने युवक को धर दबोचा
बरेली, अमृत विचार: एक युवक ने आरएसएस कार्यकर्ता को पाकिस्तान के समर्थक का भारत विरोधी बातें कहते हुए विरोधी वीडियो भेजा। हिमांशु पटेल ने वीडियो एक्स पर पुलिस को पोस्ट कर कार्रवाई की मांग की।
थाना इज्जतनगर के दरोगा रावेंद्र सिंह राणा ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी नगरिया कला निवासी गुड्डू अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
गुड्डू अंसारी ने आरएसएस कार्यकर्ता नरेश साहू को व्हाट्सएप के माध्यम से वीडियो भेजा है, जिसमें एक पाकिस्तानी युवक भारत के विरुद्ध आपत्तिजनक और भड़काऊ भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दे रहा है।
वह भारतवासियों को अपमानित कर रहा है और भारत के एयरपोर्ट और वायुसेना को स्वाहा करने की बात करता है। थाना प्रभारी बिजेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें- बरेली: वन विभाग में नौकरी के नाम पर 12 लाख की ठगी, फर्जी नियुक्ति पत्र और वर्दी थमाई
