रामपुर: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौके पर मौत
रामपुर, अमृत विचार: टांडा थाना क्षेत्र में डंपर अनियंत्रित हो गया, उसके बाद बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिसमें सहरिया जवाहरिया निवासी 45 वर्षीय हाजी रियासत और बब्बू नाम के व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद लोग मौके पर दौड़ पड़े। किसी तरह से बाहर निकाला। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। जबकि दो लोग घायल हो गए।
ग्राम शहरिया निवासी हाजी रियासत 50 वर्ष लालपुर पर मोटरसाइकिल के स्पेयर पार्ट्स का सामान बेचने का काम करते थे। रोज की तरह दुकान बंद करके बाइक से अपने घर जा रहे थे। जबकि नागलिया कासमगंज निवासी बब्बू 46 वर्ष मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। वह लालपुर से रियासत हाजी की बाइक में बैठकर अपने घर जा रहे था।
जैसे ही बाइक नागलिया कासमगंज पहुंची, तो सामने से तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौत हो गई। डंपर नाले में घुस गया। रियासत के शव को अस्पताल भेजा। जहां उसकी मौत हो चुकी थी। जबकि बब्बू के परिजन शव को घर ले गए। मौके पर टांडा पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया। चालक फरार हो गया है। जबकि पास में बैठे दो लोग घायल हो गए है।
पोस्टमार्टम भेजे शव
टांडा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी पहुंचाया। लेकिन हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल भेजा गया। लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी, जबकि दो अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि सभी घर पर हाजी रियासत का इंतजार कर रहे थे। लेकिन तभी सड़क हादसे की मनहूस खबर आ गई।
ये भी पढ़ें- रामपुर: खेत पर गई दिव्यांग महिला से युवक ने की छेड़खानी, FIR
