लखीमपुर खीरी: मुठभेड़ में गोकशी के आरोपी के पैर में लगी गोली, तमंचा-कारतूस बरामद
बिजुआ, अमृत विचार: थाना भीरा पुलिस और गोकशी के आरोपी गुड्डू उर्फ आलम कुरैशी के बीच शनिवार को मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली बांए पैर में लगने से वह घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी जनपद बरेली के थाना बिथरी चैनपुर के गांव भिंडौलिया का रहने वाला है।
एसओ सुनील कुमार मलिक ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि आठ मई को गांव गद्दनियां के निकट हुई गोकशी की घटना का एक आरोपी बाइक सहित बस्तोली नहर रोड पर मौजूद है। इस पर हरकत में आई पुलिस टीम ने आरोपी की घेराबंदी की।
पुलिस को देखकर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की और भागने की कोशिश करने लगा। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली बरेली के थाना बिथरी चैनपुर के गांव भिंडौलिया निवासी गुड्डू उर्फ आलम कुरैशी के बाएं पैर में जा घुसी, जिससे वह घायल हो गया।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मौके से 135 बोर का तमंचा, दो कारतूस व एक खोखा कारतूस भी बरामद किए। पुलिस घायल आरोपी को लेकर अस्पताल पहुंची और उसे भर्ती कराया। एसओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से करीब 18 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
8 मई को भीरा थाना क्षेत्र के ग्राम गदियाना के पास गन्ने के खेत गोवंशीय पशुओं के अवशेष मामले में वह फरार चल रहा था। पुलिस इससे पहले तीन आरोपियों वारिश अली निवासी हासिम टांडा, अजमत उर्फ डाली निवासी भगवंतापुर थाना पूरनपुर (पीलीभीत) व आसिफ निवासी परतापुर थाना इज्जतनगर जिला बरेली को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: नगर पंचायत कार्यालय में हंगामा, सभासद और लिपिक के बीच कहासुनी के बाद मारपीट
