बाराबंकी: सीडीओ बोले- प्राथमिकता से हो जनता की समस्याओं का निराकरण

6 तहसीलों में कुल 609 शिकायतें मिलीं, 49 का मौके पर निपटारा

बाराबंकी: सीडीओ बोले- प्राथमिकता से हो जनता की समस्याओं का निराकरण

बाराबंकी, अमृत विचार। शनिवार को सभी छह तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन की अध्यक्षता में तहसील हैदरगढ़ में कार्यक्रम हुआ। इसमें एसडीएम हैदरगढ़ शम्स तबरेज़, क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ और सीएमओ डा. अवधेश कुमार यादव मौजूद रहे। हैदरगढ़ तहसील में सबसे अधिक 305 शिकायतें दर्ज की गईं। 

इनमें राजस्व विभाग से 187, पुलिस विभाग से 30, विकास विभाग से 16 और अन्य मामलों के 72 प्रार्थना पत्र शामिल थे। यहां 13 मामलों का तुरंत निपटारा किया गया। सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाकी शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी शिक़ायतकर्ताओं से सहजता से बात करें और स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण व ससमय समस्याओं का निस्तारण करें। 

शिकायतों का निस्तारण करते समय अधिकारी शिकायत कर्ताओं से उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करके इस बात को भी सुनिश्चित कर ले कि शिकायतकर्ता को संतुष्टि मिली है या नहीं। सीडीओ ने भूमि विवाद के मामलों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए।

इसी तरह फतेहपुर तहसील में 29 शिकायतों में से 12 का, रामसनेहीघाट में 52 में से 2 का, नवाबगंज में 96 में से 10 का, सिरौलीगौसपुर में 38 में से 7 का और रामनगर में 91 शिकायतों में से 5 का मौके पर समाधान किया गया। सभी तहसीलों में कुल 609 शिकायतें मिलीं, जिनमें से 49 का तत्काल निस्तारण किया गया। सभी तहसीलों में संबंधित उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में समाधान आयोजित हुआ। 

आवास सर्वे में लिया सुविधा शुल्क

सिरौलीगौसपुर: तहसील के पारिजात सभागार में हुये सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्राम उफरौली विकास खंण्ड दरियाबाद की मैका, फूलमती सहित आधा दर्जन महिलाओं नेशिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए पंचायत सचिव पर आरोप लगाया कि उन्होंने प्रधानमंत्री आवास सर्वे में प्रत्येक परिवार से 1000/ रुपया सुविधा शुल्क लिया है। जिसकी जांच करवा कर ग्राम सचिव के विरुद्ध कार्रवाई कराने की मांग की। जिसपर एसडीएम प्रीति सिंह ने जांच के निर्देश दिये हैं।