पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ. मुकेश बेलवाल ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

अमृत विचार, हल्द्वानी। शनिवार को सर्किट हाउस गौलापार पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भाजपा गौलापार के पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ. मुकेश बेलवाल ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने गौलापुल से रेलवे फाटक तक चोरगलिया लिंक मार्ग पर गौलानदी द्वारा हो रहे कटाव से सुरक्षा के लिए शीघ्र कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन में डॉ. बेलवाल ने बताया कि हर वर्ष बरसात के दौरान गौलानदी का जलस्तर बढ़ने से लिंक मार्ग पर भारी क्षति होती है, जिससे न केवल यातायात बाधित होता है बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाती है।
उन्होंने अनुरोध किया कि इस महत्वपूर्ण मार्ग की सुरक्षा के लिए सुरक्षात्मक दीवार व पक्के सुदृढ़ीकरण कार्य को प्राथमिकता दी जाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ज्ञापन पर गंभीरता दिखाते हुए जल्द से जल्द संबंधित विभाग को कार्य शुरू करने के निर्देश देने का आश्वासन दिया। डॉ. मुकेश बेलवाल ने मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन पर आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि शासन इस दिशा में शीघ्र कदम उठाएगा, जिससे क्षेत्रीय जनता को राहत मिल सकेगी।