कानपुर: UP राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने की CM योगी से मुलाकात, समस्याओं से कराया अवगत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

चौबपुर/कानपुर, अमृत विचार। राइस मिलर्स की समस्याओं को लेकर यूपी राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय शुक्ला ने शनिवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राइस मिल संचालकों की दिक्कतों पर बिंदुवार चर्चा कर प्रोत्साहन राशि बढ़ाये जाने व रिकवरी आदि का समाधान कराए जाने की मांग रखी। प्रदेश मुखिया ने समस्याओं का जल्द निस्तारण कराने का आश्वासन राइस मिल संचालकों को दिया है।

उत्तर प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष क्षेत्र के गौरी लक्खा गाँव निवासी विनय शुक्ला ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर राइस मिलर्स की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। मुख्यमंत्री को दिये ज्ञापन मे बताया है कि वर्ष 2023 -24 की धान व सीएमआर का भुगतान पिछले एक वर्ष से नहीं किया जा रहा।

वहीं 2024-25 के समस्त भुगतान पोर्टल अधिकारियों के द्वारा चालू नहीं किए गए। बिजली के रेट, लेबर चार्ज, मिल कंपोनेंट के रेट, मजदूरी आदि मे वृद्धि के चलते चावल उत्पादन की लागत बढ़ गई है। मौजूदा समय में इसके उत्पादन में 200 प्रति कुंतल का व्यय आ रहा है।ऐसे मे मिल संचालकों को लगातार घाटा उठाना पड़ रहा है। शासन द्वारा मिलर्स को 35 रुपये प्रति कुंतल प्रोत्साहन मिलता है, जिसे बढ़ाकर 100 प्रति कुंतल किया जाए।

इसी तरह वर्ष 2023-24 में धान व सीएमआर का परिवहन अभी तक चालू नहीं हुआ।जिससे विगत दो वर्षों का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है।इसी तरह विभिन्न खरीद एजेंसियों ने विगत कई वर्षों से राइस मिलर्स का भुगतान नहीं किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने वर्ष2025-26 में प्रोत्साहन राशि बढ़ाये जाने की मांग के साथ रिकवरी आदि की समस्याओं का जल्द समाधान कराये जाने की मांग की।

प्रदेश अध्यक्ष विनय शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री ने समस्याओं के जल्द निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दे, 24 घंटे के अंदर भुगतान प्रक्रिया सुनिश्चित किए जाने की बात कही है। इसके अलावा संगठन द्वारा आमंत्रित किए जाने पर मुख्यमंत्री ने राइस मिलर्स एसोसिएशन की आगामी वार्षिक बैठक मे आने का आश्वासन भी दिया है। इस मौके पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एकांश गुप्ता व बीएन शुक्ला भी उपस्थित रहे।

 

संबंधित समाचार