शाहजहांपुर: सीडीओ ने सुनीं 37 शिकायतें, मौके पर 2 का ही हो सका निपटारा

शाहजहांपुर: सीडीओ ने सुनीं 37 शिकायतें, मौके पर 2 का ही हो सका निपटारा

शाहजहांपुर, अमृत विचार: शनिवार को तहसील सदर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने की। इस दौरान उन्होने आए हुए सभी फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

समाधान दिवस के दौरान कुल 37 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से मौके पर दो मामलों का निस्तारण कर दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए, जिससे आम जनता को त्वरित राहत मिल सके।

उन्होंने यह भी कहा कि समाधान दिवस का उद्देश्य जन समस्याओं को एक ही स्थान पर सुनकर उनका समाधान करना है, इसलिए इसमें लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समाधान दिवस में पहुंचे, शिकायतकर्ताओं ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा और कुछ मामलों में मौके पर ही कार्रवाई होते देख संतोष प्रकट किया।

पूर्व विधायक रोशन लाल भी फरियाद लेकर पहुंचे
तिलहर, अमृत विचार: जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एसडीएम रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 61 शिकायतों में 9 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

समाधान दिवस में एसडीएम ने पहले लंबित शिकायतों की समीक्षा की। इस दौरान मोहल्ला निजामगंज निवासी आरती सिंह ने तालाब पर अवैध कब्जा कराने की कई बार शिकायत करने के बाद हल नहीं निकलने की समस्या बताई। सपा के पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा ने बताया उनकी जमीन पर लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है।

डीएम ने जांच भेजने के बाद भी एसडीएम ने अभी तक रिपोर्ट लगाकर नहीं भेजी और भट्टे पर चल रहे दो डंपरों को पकड़ लिया है। उन्हें न तो सीज किया गया न ही छोड़ा जा रहा है। इस दौरान तहसीलदार जयप्रकाश यादव, क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव, वीडीओ मनीष दत्त, नायब तहसीलदार मनु माथुर,पूर्ति निरीक्षक आलोक कुमार, मनीष यादव सहित तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

लेकर गए थे शिकायत, दोनों पक्षों को लिया हिरासत में
शुक्रवार दोपहर को नगर के मोहल्ला मौजमपुर निवासी अमर जायसवाल और रामवीर जायसवाल के बीच मकान निर्माण को लेकर दोनों पक्षों में पथराव के बाद सुतली बम के धमाकों से नगर में हड़कंप मच गया था। समाधान दिवस में दोनों पक्ष एसडीएम के पास पहुंचे, जहां समाधान दिवस में हुए बवाल में पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लिया।

पहले प्लाट का सौदा किया, फिर बैनामा से किया इंकार
पुवायां, अमृत विचार: संपूर्ण समाधान दिवस में दिए गए शिकायती पत्र में थाना क्षेत्र के गांव नहिलोरा बुजुर्ग के संतोष कुमार ने बताया कि एक प्लाट जो कि धर्मगदापुर जप्ती में है। उक्त प्लाट के सौदे की बात चार लाख पचास हजार में तय होने पर उसने ब्याना के तौर पर तीस अप्रैल को पचास हजार रुपये प्लाटर के ससुर को दे दिए। 15 मई को बैनामा कराने की बात हुई।

10 मई की रात फोन कर बैनामा कराने से मना कर दिया गया। समझाने पर बात नहीं बनी, अगले दिन वह फिर से आरोपी के घर गया, तो वह फसाद पर आमादा हो गए। आरोप है कि दोबारा घर आने या रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: 126 करोड़ की बकायादारी पर मकसूदापुर चीनी मिल का गोदाम सील