अमरोहा: परिजनों के सुपुर्दगी के बाद किशोरी का अपहरण, चार पर FIR
अमरोहा, अमृत विचार: कस्बे में दबंगों के हौंसले इतने बुलंद हो गए कि सुपुर्दगी के कुछ घंटे बाद ही किशोरी को दबंग घर से उठा कर ले गए। मामले में दो भाई समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
यहां के कारोबारी की 15 वर्षीय बेटी को अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव का रहने वाला जोगिंदर चार मार्च को भगाकर ले गया था। कारोबारी ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने 4 मई को किशोरी को बरामद कर लिया और न्यायालय में बयान दर्ज कराए।
इसके बाद किशोरी को बाल कल्याण समिति में पेश किया गया। यहां से उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद परिवार के लोग किशोरी को घर ले आए। तभी, आरोपी जोगेंद्र अपने भाई ऋषिपाल और दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ घर में घुस आया। दबंगई के बल पर किशोरी को घर से उठा कर ले गया।
इस दौरान परिवार के लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया। पड़ोसियों ने गेट खोलकर परिवार के लोगों को बाहर निकाला। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि मामले में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- अमरोहा: घर में संदिग्ध हालत में मिला छात्रा का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
