अमेठी: रेलवे ट्रैक पर मिला युवती का शव, पिता ने लगाया हत्‍या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में ताला रेलवे स्टेशन के करीब लोहरता गांव के पास पुलिस को एक युवती का क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक पर मिला। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शनिवार रात को मिले महिला के शव की पहचान संग्रामपुर थानाक्षेत्र के कंडोहिया मजरे सोनारी कला गांव की रहने वाली प्रियंका यादव (24) के रूप में हुई है।

युवती के पिता बद्री प्रसाद यादव ने अमेठी थानाक्षेत्र के लोहरता गांव में रहने वाले एक युवक पर उनकी बेटी की हत्या और लंबे समय से यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया। पिता ने बताया कि उनकी बेटी प्रियंका टीकरमाफी बाजार में एक मेडिकल स्टोर पर काम करती थी और उसी मेडिकल स्टोर की ऊपरी मंजिल पर एक युवक किराये पर रहता था। यादव ने आरोप लगाया कि युवक ने वहीं पर मेरी बेटी को झांसे में लिया और कई बार उसका शारीरिक शोषण किया।

पिता ने आरोप लगाया कि पिछले आठ महीने से आरोपी लगातार प्रियंका को अपने साथ रख रहा था और शनिवार दोपहर उसने फोन कर उनकी बेटी को बुलाया था, जिसके बाद उसी रात उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला। पिता ने दावा किया कि उसी युवक ने उनकी बेटी की हत्या की है, जो कई महीनों से उससे दुष्कर्म कर रहा था। अमेठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रवि सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार