कासगंज: सीएम योगी करेंगे 724 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण
कासगंज, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को कासगंज दौरे पर रहेंगे। उनके निर्धारित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और भाजपा नेता तैयारियों में जुटे हुए हैं। उनके कार्यक्रम को लेकर स्थाई पुलिस लाइन में वाटर प्रूफ मंच तैयार किया जा रहा है। कार्यक्रम में 10 हजार से अधिक कार्यकर्ताओ के बैठने का बंदोबस्त किया जा रहा है। मुख्यमंत्री 724 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण मंच से करेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कासगंज में कार्यक्रम 19 मई को था, लेकिन किसी कारणवश यह कार्यक्रम 20 मई दिन मंगलवार को निर्धारित हो गया है। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां चल रही हैं। स्थाई पुलिस लाइन में मंच तैयार किया जा रहा है। मंच की 160 फुट की चौड़ाई और 600 फुट की गहराई का वाटर प्रूफ मंच तैयार किया जा रहा है। जिसमें 10 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था रखी गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसी मंच से 724 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन और भाजपा नेता पूरी तैयारियों के साथ जुटे हुए हैं। तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
