बरेली: उर्स-ए-वामिकिया का गुरुवार से आगाज
बरेली,अमृत विचार। कोरोना काल के बीच गुरुवार को उर्स ए वामिकिया का आगाज होने जा रहा है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उर्स में अकीदतमंदों से न आने की अपील की गई है। उर्स में शुक्रवार को परचम कुशाई की रस्म होगी। शनिवार को सादगी के साथ कुल की रस्म अदा की जाएगी। खानकाहे वामिकिया …
बरेली,अमृत विचार। कोरोना काल के बीच गुरुवार को उर्स ए वामिकिया का आगाज होने जा रहा है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उर्स में अकीदतमंदों से न आने की अपील की गई है। उर्स में शुक्रवार को परचम कुशाई की रस्म होगी। शनिवार को सादगी के साथ कुल की रस्म अदा की जाएगी।
खानकाहे वामिकिया निशातिया का 76वां तीन रोजा उर्स का आगाज गुरुवार को सुबह 10 बजे खानकाह परिसर में कुरानख्वानी की महफिल के साथ होगा। उसके बाद रात में 8 बजे महफिल ए शमां में कव्वाली का आयोजन किया जाएगा। 4 दिसम्बर को जुमे की नमाज के बाद दोपहर 2 बजे परचम कुशाई बाग अहमद गली तालाब से मठ की चौकी, आजमनगर, गुलजार रोड, बासमंडी, पतंग शाह मजार पर होते हुए श्यामगंज चौराहे से खानकाह पहुंचेगा।
5 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से कुल की महफिल के कार्यक्रम शुरु होंगे। उसके बाद दोपहर में 1 बजे कुल की रस्म अदा की जाएगी। उर्स के सभी कार्यक्रम सय्यद मौलाना असलम मियां वामिकी की देखरेख में संपन्न होंगे। प्रेस वार्ता में जफर बेग, कारी अलाउद्दीन नूरी वामिकी, डा. महमूद हुसैन, सय्यद हसनैन वामिकि, फिरोज खां, शानू अतहर,मो. उस्मान चमन, जावेद कुरैशी समेत अन्य लोग शामिल रहे।
