पीलीभीत: सरकारी शिक्षक की जालसाजी...मुनाफे का लालच देकर ठगे 15 लाख 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षक द्वारा मुनाफे का लालच देकर डेढ़ नहीं, 15 लाख से अधिक की ठगी की थी। इसके अलावा भी कई अन्य लोगों से रुपये ठगे गए।  पीड़ित ने सुनगढ़ी थाने पहुंचकर संशोधित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने दोनों पक्षों को जांच के लिए बुलाया है।

सुनगढ़ी थाने में संशोधित तहरीर देकर ग्राम चिड़ियादाह के निवासी मोहम्मद कासिम पुत्र रियासुद्दीन ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात एक शिक्षक ने उन्हें व कई अन्य लोगों को लालच देकर एक टोकन कंपनी में जोड़ा था। कहा था कि जितने भी रुपये जमा किए जाएंगे, उसका हर माह दस प्रतिशत मिलेगा। इस पर लोगें ने मेहनत से कमाए हुए रुपये दिए। कुछ रुपये नकद और ऑनलाइन दिए गए। इसके अलावा बीच-बीच में भी रुपये लिए गए। कंपनी की एक होटल में मीटिंग की गई। इसकी सूचना भी नहीं दी। 

आरोप है कि उनके रुपये कंपनी में लगवाकर आरोपी ने एक कार भी गिफ्ट में ले ली थी। अब तक उनसे 15 लाख की ठगी कर चुका है। ये भी बताया कि पूर्व में दी गई तहरीर में त्रुटिवश डेढ लाख रकम लिख गई थी। सरकारी शिक्षक होते हुए इस तरह की ठगी करने पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी की ठगी की कुछ अन्य लोगों ने भी शिकायत की है।  फिलहाल सुनगढ़ी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित समाचार