कानपुर : शिशु की गर्भनाल के संक्रमण से लिवर में हो रही दिक्कत, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैपोटोलॉजिस्ट ने की स्टडी 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

कानपुर : प्रसव के बाद जब शिशु की गर्भनाल काटी जाती है तो उस समय बच्चे को संक्रमण और गर्भनाल में संक्रमण होने के चांस काफी रहते है, जिसकी वजह से बच्चे को बड़ेपन में लीवर संबंधित समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इस संबंध में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में तैनात हैपोटोलॉजिस्ट डॉ.रंजीत कुमार नीम ने एक स्टडी की है, जिसमे पाया कि बचपन में गर्भनाल में हुए संक्रमण का असर बड़ेपन में लिवर पर पड़ता है, पहले इसे आम पेट का दर्द समझा जाता था और सही डायग्नोस नहीं होने से व्यक्ति को कई प्रकार की दिक्कत झेलनी पड़ती थी।  
 
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में तैनात हैपोटोलॉजिस्ट डॉ.रंजीत कुमार नीम ने बताया कि अस्पताल में कई मरीज पेट संबंधित समस्या से ग्रस्त पहुंचते है, जिनमे कई लोगों को लिवर संबंधित दिक्कत रहती है। खानपान और जीवनशैली में बदलाव के अलावा लिवर का आकार बढ़ने और लिवर के डैमेज का कारण खोजने के लिए एक स्टडी की गई, जिसमे 250 मरीजों को शामिल किया गया था। इनमे उन मरीजों को शामिल किया गया, जिनके गर्भनाल में संक्रमण हो गया था। इनमे 64 फीसदी पुरुष और 36 फीसदी महिलाएं शामिल थी। मरीज को खून की उल्टी की समस्या थी और संट सर्जरी के बाद भी आराम नहीं मिल रहा था। डॉ.रंजीत कुमार नीम के मुताबिक जांच में सामने आया कि 250 में से 140 मरीजों की गर्भनाल सही से नहीं काटने के कारण उनके नाड़ी में संक्रमण हो गया था और उस संक्रमण की वजह से लिवर की तरफ जाने वाली एक नली ब्लाक हो गई थी, जिसकी वजह से उनको समस्या हो रही थी। कुछ मरीजों में ज्वाइंडिस व तिल्ली भी बढ़ी हुई मिली। सटीक जांच के लिए मरीजों के लिवर की बायोप्सी तक की गई। ताकि सटीक मर्ज सामने आए और इलाज आासान हो सके। स्टडी में यह भी देखा गया कि ऐसे मरीज जीवित तो रहते है, लेकिन पेट संबंधित समस्या उनमे बनी रहती है। इस स्टडी को जल्द ही पब्लिस होने के लिए भेजा जाएगा। 
 
पोर्टल शिरा में रक्त का थक्का जमने से होती है दिक्कत
डॉ. नीम ने बताया कि इस स्थिति को अतिरिक्त यकृत पोर्टल शिरा अवरोधन भी कहा जाता है। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें यकृत को रक्त की आपूर्ति करने वाली मुख्य शिरा, पोर्टल शिरा में अवरोध होता है। इस अवरोध के कारण पोर्टल शिरा में रक्त का प्रवाह बाधित हो जाता है, जिससे पोर्टल हाइपरटेंशन और अन्य समस्याएं हो सकती हैं। पोर्टल शिरा यकृत को रक्त की आपूर्ति करने वाली मुख्य शिरा है, जो आंतों से अवशोषित पोषक तत्वों को यकृत तक ले जाती है। वहीं, पोर्टल शिरा में रक्त का थक्का जमने या अन्य कारण से भी रक्त के प्रवाह बाधित हो सकता है। 
 
घर में प्रसव काराना हो सकता है खतरनाक 
पुराने जमाने में अधिकांश प्रसव घर में कराए जाते थे, तब क्षेत्र की दाई मां किसी कैची से गर्भनाल काट देती थी। इसी तरह कुछ ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में भी होता था, जिसकी वजह से बच्चे के पेट में संक्रमण की समस्या हो जाती थी। लेकिन सही डायग्नोस नहीं होने से संबंधित व्यक्ति को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। डॉ.रंजीत कुमार नीम ने बताया कि पहले सटीक डायग्नोस के साधन नहीं होने से दिक्कत होती थी, लेकिन वर्तमान में अपने यहां कई ऐसी विधि है, जिनके मदद से सटीक डायग्नोस होती है। 
 
--

संबंधित समाचार