बरेली: धूमधाम से की थी शादी, दहेज लोभियों ने उजाड़ दिया घर....मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष की FIR

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार: कैंट थाना क्षेत्र के गांव चनेहटी में नवविवाहिता के फंदा लगाने के मामले में मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि विवाह के बाद से ही पति समेत ससुराल पक्ष के लोग उसे परेशान करते थे। विरोध करने पर लगातार प्रताड़ित कर कार की मांग करते थे। पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बारादरी क्षेत्र के जगतपुर पनवड़िया निवासी आकाश राठौर ने बताया कि उसकी बहन अंजलि (25) का विवाह दो मार्च को कैंट थाना क्षेत्र के चनेहटी निवासी विनेश उर्फ विक्की से हुआ था, जो बहेड़ी क्षेत्र में बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर तैनात है। शादी के कुछ दिन बाद अंजलि को दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा। भाई के अनुसार ससुराल में जेठ राकेश, संजीव और जेठानी प्रीती कम दहेज देने का ताना देते हुए बोलीं कि क्रेटा कार, जबकि उन्हें स्कॉर्पियो चाहिए थी। बहन को कई बार समझाया था। 

कुछ दिन पहले से बहन से फोन पर बात हुई थी और रविवार को तीर्थ यात्रा पर जाने की तैयारी थी, लेकिन शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे अंजलि के पिता को विक्की ने सूचना दी गई कि अंजलि ने आत्महत्या कर ली है। जब परिजन ससुराल पहुंचे तो देखा कि अंजलि का शव कमरे में पंखे में दुपट्टे के फंदे के सहारे लटका था। ससुराल के सभी सदस्य फरार थे।

परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मृतका की सौतेली मां मिथिलेश देवी ने बताया कि अंजलि पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी और इकलौती बेटी थी। शादी धूमधाम से की थी, यह कभी सोचा नहीं था कि बेटी को दहेज के लिए मौत के घाट उतार दिया जाएगा। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- Bareilly: स्पा सेंटर की आड़ में होता था सेक्स ! छापा पड़ा तो छह लड़कियों समेत आठ धरे गए

संबंधित समाचार